
दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामले जगजाहिर हैं और किसी से भी छिपे नहीं हैं। हर दिन किसी न किसी जगह पर भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। आज. शनिवार, 30 नवंबर को आए भूकंपों में पेरू (Peru) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 रही। पेरू में यह भूकंप सैंटियागो डे काओ (Santiago de Cao) से 230 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार इस भूकंप का समय सुबह 6 बजकर 06 मिनट रहा। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी पेरू में आए भूकंप की पुष्टि की।
पेरू में आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।
पेरू में आज आए भूकंप से धरती थर्रा उठी। इससे प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ, जिससे कई लोग अपने घरों से बाहर भाग निकले। हालांकि भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें- “ट्रंप अभी भी सुरक्षित नहीं”, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को सतर्क रहने की सलाह
Published on:
30 Nov 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
