
Donald Trump and Vladimir Putin (Photo - Washington Post)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। पुतिन ने ट्रंप को एक अनुभवी और बुद्धिमान राजनीतिज्ञ बताया है। इस दौरान पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से उन्हें काफी हैरानी हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई में पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी, जिस दौरान ट्रंप घायल हो गए थे। इसके बाद सितंबर में भी एक व्यक्ति पर ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में राइफल के साथ पकड़ा गया था, जो कथित तौर पर ट्रंप की हत्या करने ही गया था। पुतिन ने इस विषय पर बात करते हुए ट्रंप को एक सलाह दी।
पुतिन ने ट्रंप पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए कहा, "अमेरिका में पहले भी कई बड़े नेताओं की हत्या हुई है। ट्रंप की हत्या की भी कोशिश की गई, जिसमें वह बच गए। लेकिन ट्रंप अभी भी सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि वह होशियार हैं और मैं उम्मीद करता हूँ कि वह सतर्क रहेंगे।"
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए 4 आतंकी
Updated on:
29 Nov 2024 03:22 pm
Published on:
29 Nov 2024 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
