
Earthquake in Greece
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी होना जगजाहिर है। हर दिन कहीं न कहीं भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। पर कुछ मौके ऐसे भी होते हैं जब एक ही जगह पर एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप आ जाते हैं। टोंगा (Tonga) में आज. रविवार, 18 फरवरी को ऐसा ही हुआ। टोंगा में आज आज तीन घंटे में ही तीन भूकंप आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey - USGS) ने भी इन तीनों भूकंपों की पुष्टि की।
पहले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही और यह पंगई से 132 किलोमीटर साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर आया।
दूसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 रही और यह हीहिफू (Hihifo) से 164 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर आया।
तीसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 रही और यह हीहिफू (Hihifo) से 90 किलोमीटर वेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 12 बजकर 59 मिनट पर आया।
कितनी रही भूकंपों की गहराई?
टोंगा में आज आए पहले भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर, दूसरे भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर और तीसरे भूकंप की गहराई 212.3 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ नुकसान पर झटके हुए महसूस
टोंगा में आज आए भूकंपों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि प्रभावित क्षेत्र में लोगों का झटके ज़रूर महसूस हुए।
भूकंप के मामलों में इजाफा है चिंताजनक
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- नवलनी की याद में रूस में हुए देशव्यापी कार्यक्रम, 400 से ज़्यादा लोग हुए गिरफ्तार
Published on:
18 Feb 2024 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
