अडाणी पर केस दर्ज करने वाले SEC ने अब Elon Musk पर मामला किया दायर, 15 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पर अमेरिका के SEC यानी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने केस दर्ज किया है। आयोग ने ये धोखाधड़ी करीब 150 मिलियन डॉलर की बताई है।
Elon Musk: टेस्ला CEO और टेक दिग्गज एलन मस्क पर अमेरिका में 150 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (SEC) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ट्विटर (अब X) के 44 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण से जुड़े हुए प्रतिभूति कानून का उल्लंघन किया है। आरोप ये है कि एलन मस्क SEC के साथ लाभकारी स्वामित्व रिपोर्ट समय पर दाखिल करने में विफल रहे हैं (Fraud Case on Elon Musk) जिसमें कंपनी के स्वामित्व का ऐलान करने से पहले ही ट्विटर के शेयरों की खरीद का खुलासा कर दिया गया था।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 2022 की शुरुआत में ट्विटर (अब X) के शेयर हासिल करना शुरू कर दिया था और उस साल मार्च तक, उनके पास सोशल मीडिया दिग्गज के 5% से अधिक शेयर हो गए। SEC की शिकायत में कहा गया है कि मस्क को कानून के मुताबिक अपने स्वामित्व का खुलासा करना जरूरी था, लेकिन उन्होंने 4 अप्रैल तक ऐसा नहीं किया। इसके बाद तय तारीख के 11 दिन बाद इस बात की रिपोर्ट की गई। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में शिकायत के हवाले इस खबर में कहा गया है कि एलन मस्क कम कीमतों पर शेयर खरीदना जारी रखने का रास्ता ढूंढ लिय़ा था।
Elon Musk cheated Twitter shareholders out of more than $150 million by waiting too long to disclose his growing stake in the company, the SEC claimed in a lawsuit. https://t.co/UlNekTHxpw
इससे ये हुआ कि उन्हें अपने लाभकारी स्वामित्व रिपोर्ट की डेडलाइन खत्म होने के बाद खरीदे गए शेयरों के लिए कम से कम 150 मिलियन डॉलर कम भुगतान करना पड़ा। इस रिपोर्ट में एलन मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो के हवाले से कहा गया है कि SEC ये कह रही है कि वे असली मामला सामने नहीं ला सकते, क्योंकि एलन मस्क ने कुछ भी गलत नहीं किया है लेकिन हर कोई इस झूठ को सच मान रहा है।
मामूली अपराध के लिए दर्ज कर दिया केस- वकील
एलन मस्क के वकील ने कहा कि SEC कई सालों से पड़ा हुआ है। एलन मस्क ने बस धारा 13 (D) के तहत एक फॉर्म ही दाखिल नहीं किया है, बस इतनी गलती हुई है, जिसमें एक मामूली दंड का प्रावधान है। लेकिन फिर भी SEC ने इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर दिया है।
बता दें कि SEC ने पहले भी एलन मस्क पर मुकदमा दायर किया था, जैसे कि 2018 में उनके “फंडिंग सिक्योर” ट्वीट के लिए, जिसमें संकेत दिया गया था कि उन्होंने टेस्ला को निजी बनाने की योजना बनाई थी। इस केस में मस्क और टेस्ला दोनों को 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा था।
SEC ने ही अडाणी ग्रुप पर किया था केस दर्ज
बता दें कि नवंबर महीने में अमेरिका के इसी SEC यानी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस केस में उन पर संघीय प्रतिभूति कानूनों के धोखाधड़ी विरोधी प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत में अडाणी पर स्थायी निषेधाज्ञा, नागरिक दंड और अधिकारी और निदेशक प्रतिबंध का अनुरोध भी किया था।