scriptअमेरिका के टैक्स सिस्टम का एक्सेस चाहता है Elon Musk का DOGE विभाग, जानकारों ने कहा ‘बर्बाद’ हो जाएगा सुपरपॉवर | Elon Musk DOGE want to access of US Taxation system from Donald Trump | Patrika News
विदेश

अमेरिका के टैक्स सिस्टम का एक्सेस चाहता है Elon Musk का DOGE विभाग, जानकारों ने कहा ‘बर्बाद’ हो जाएगा सुपरपॉवर

Elon Musk के सरकारी दक्षता विभाग ने अमेरिका के टैक्स ऑफिस से अपने विभाग को वो एक्सेस देने की मांग कर दी है जिसमें लाखों अमेरिकी नागरिकों का डेटा मौजूद है।

भारतFeb 17, 2025 / 04:04 pm

Jyoti Sharma

Elon Musk orders federal workers to give work report by monday or resign

Elon Musk

Elon Musk on US Tax System: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक दिग्गज एलन मस्क को जब से DOGE यानी अमेरिका दक्षता विभाग की जिम्मेदारी दी है, तब से इस विभाग ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिनसे पूरी दुनिया हैरान है, चाहे वो फेडरल कर्मियों की छंटनी को लेकर हो, दूसरे देशों को की जा रही फंडिंग को लेकर हो। इन फैसलों ने दुनिया को झटका ही दिया था कि अब ये विभाग (Department of Government Efficiency) अमेरिका के टैक्स सिस्टम तक भी अपनी पहुंच बना रहा है। जी हां ये दावा अमेरिकी की मीडिया ने किया है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया है कि एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग ने अमेरिका के टैक्स ऑफिस से अपने विभाग को वो एक्सेस देने की मांग कर दी है जिसमें लाखों अमेरिकी नागरिकों का डेटा मौजूद है। 

Elon musk को एक्सेस देना होगा खतरनाक

रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के आदेश पर DOGE अधिकारियों ने अमेरिका की आंतरिक राजस्व सेवा यानी IRS सिस्टम के संपत्ति और डेटासेट तक पहुंच देने की मांग की है। इसमें एकीकृत डेटा पुनर्प्राप्ति प्रणाली IDRS भी शामिल है। ये सिस्टम जो IRS के कुछ टैक्सपेयर्स खातों तक तुरंत पहुंच देती है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि अभी तक DOGE का ये अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया है। वहीं ABC न्यूज के मुताबिक एलन मस्क के कार्यालय की इस मांग से अब अमेरिकी सरकार और सीक्रेट एनालिस्ट्स में एक बड़ी चिंता पैदा हो गई है। उनका मानना है कि अगर एलन मस्क को अमेरिका के टैक्सपेयर्स का डेटा दे दिया गया या उस सिस्टम का एक्सेस दे दिया गया तो ये अमेरिका के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, य़े देश को बर्बाद कर सकता है।

‘जनता के साथ होगा धोखा’

रिपोर्ट ने सेंटर फॉर डेमोक्रेसी एंड टेक्नोलॉजी के गोपनीयता अधिकारी एलिजाबेथ लैयर्ड का हवाला देते हुए लिखा कि जनता अपनी निजी जानकारी सरकार के साथ साझा करती है तो वो ये सोचती है कि उनका डेटा सरकार के पास पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। लेकिन एलन मस्क को इसका एक्सेस देना जनता के साथ सरकार का एक बहुत बड़ा धोखा होगा। 

व्हाउट हाउस ने DOGE का किया बचाव

वहीं व्हाइट हाउस ने एलन मस्क के इस कदम का बचाव किया है। NBC की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रवक्ता हैरिसन फील्ड्स ने कहा कि अमेरिका टैक्स प्रणाली में काफी खामियां हैं, इस खामियों को पहचानने और ठीक करने के लिए टैक्स सिस्टम तक सीधी पहुंच की जरूरत होती है। ऐसे में DOGE इसे ठीक कर सकता है। अमेरिकी लोगों को यह जानने का हक है कि उनकी सरकार उनकी कड़ी मेहनत से अर्जित कर राशि को किस पर खर्च कर रही है।

Hindi News / World / अमेरिका के टैक्स सिस्टम का एक्सेस चाहता है Elon Musk का DOGE विभाग, जानकारों ने कहा ‘बर्बाद’ हो जाएगा सुपरपॉवर

ट्रेंडिंग वीडियो