3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk ने Joe Biden और Anthony Fauci का उड़ाया मज़ाक, शेयर की Meme

एलन मस्क अक्सर ही लोगों पर निशाना साधते रहते है। इस बार उन्होंने जो बाइडन और एंथोनी फाउची को टारगेट किया है और उनका मज़ाक उड़ाया है।

2 min read
Google source verification
elon_musk_makes_fun_of_joe_biden_and_anthony_fauci.jpg

Elon Musk makes fun of Joe Biden and Anthony Fauci

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ समय से अपने काम से ज़्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में रहते है। एलन अक्सर ही लोगों पर निशाना साधते रहते है। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के भी मालिक बन चुके है और इसके बाद से ही उनकी ट्विटर पर एक्टिविटी और बेबाकी भी बढ़ चुकी है। इस बार एलन ने अमरीका (United States of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और अमरीका के चीफ मेडिकल एडवाइज़र एंथोनी फाउची (Anthony Fauci) को टारगेट किया है।


जो बाइडन और एंथोनी फाउची का उड़ाया मज़ाक

एलन ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक मीम (Meme) शेयर करते हुए जो बाइडन और एंथोनी फाउची का मज़ाक उड़ाया है। एलन ने एक फोटोशॉप्ड फोटो को शेयर किया जिसमें बाइडन और फाउची दोनों नज़र आ रहे है और लॉकडाउन को लेकर एलन ने दोनों का मज़ाक उड़ाया है। इस मीम में फाउची बाइडन को किंग बताते हुए उनसे एक और लॉकडाउन की मांग करते हुए नज़र आ रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना के समय फाउची की सलाह पर अमरीका में लगाए लॉकडाउन को लेकर एलन ने बाइडन और फाउची का मज़ाक उड़ाया है।


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने ट्विटर वर्कर्स को दी केस की धमकी, जानिए वजह

फाउची पर मुकदमा चलाने की भी उठाई मांग


एलन ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए अपने सर्वनाम Prosecute/Fauci बताए। इस ट्वीट के ज़रिए एलन ने इनडायरेक्टली फाउची पर मुकदमा चलाने की मांग उठाई है। हालांकि एलन ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा, पर उनका फाउची पर यह निशाना उनकी अमरीका के लिए बनाई गई कोविड पॉलिसी, लॉकडाउन और दूसरे फैसलों की वजह से है।

एलन के इन दोनों ट्वीट्स पर जहाँ उन्हें ढेरों लाइक्स और रीट्वीट्स मिल रहे हैं, तो उन्हें इनके लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।


यह भी पढ़ें- पेरू में नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए तेज़, 2 की मौत