25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में अभी नहीं लगेगी इमरजेंसी, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास फायरिंग, अभी कोर्ट में है इमरान खान

Breaking News इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद इमरान खान का काफिल लाहौर रवानगी के लिए तैयार था। तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इससे पूर्व पाकिस्तान में इमरजेंसी की अटकलों पर विराम लग गया है। कैबिनेट बैठक में करीब सभी दलों ने पीएम शहबाज शरीफ से कहाकि, पाकिस्तान में अभी इमरजेंसी की जरूरत नहीं है। कैबिनेट बैठक में इमरजेंसी पर सहमति नहीं हुई। सब ने एक सुर में कहाकि, तय समय पर चुनाव हो। इससे पहले यह माहौल बन रहे थे कि, पाकिस्तान में आज इमरजेंसी लग ही जाएगी। अपडेट जारी है....

2 min read
Google source verification
shahbaz_sharif.jpg

पाकिस्तान में लगेगी इमरजेंसी! 4.30 बजे होगी कैबिनेट बैठक, पीएम शहबाज शरीफ लेंगे अंतिम फैसला

इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद इमरान खान का काफिल लाहौर रवानगी के लिए तैयार था। तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने इमरान खान को कोर्ट रुम में जाने को कहा। और सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। और जांच जारी है। इमरान खान अभी कोर्ट रुम में ही हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी है। इमरान खान ने सभी से अपील की कि, शांति बनाए रखें। इससे पूर्व पाकिस्तान में इमरजेंसी की अटकलों पर विराम लग गया है। कैबिनेट बैठक में करीब सभी दलों ने पीएम शहबाज शरीफ से कहाकि, पाकिस्तान में अभी इमरजेंसी की जरूरत नहीं है। कैबिनेट बैठक में इमरजेंसी पर सहमति नहीं हुई। सब ने एक सुर में कहाकि, तय समय पर चुनाव हो। इससे पहले यह माहौल बन रहे थे कि, पाकिस्तान में आज इमरजेंसी लग ही जाएगी। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते की जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की खंडपीठ ने मामले के सभी प्रतिवादियों को अगली सुनवाई पर तैयार रहने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने सख्त कमेंट करते हुए कहाकि, वो इमरान की गिरफ्तारी के लिए बेताब थे। उधर पीटीआई ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, देश में विरोध-प्रदर्शन जारी रखें। इमरान खान को सभी मामलों राहत मिली। इमरान खान को 17 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। जल्द ही इमरान खान रिहा हो जाएंगे। उधर पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहाकि, पाकिस्तान में अभी इमरजेंसी हालात नहीं हैं।

इमरजेंसी की अटकलें शुरू

बताया जा रहा है कि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को जमानत मिलने के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी की अटकलें लग रही हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। यह उनकी ताकत है। जमानत मिलने के बाद स्थिति और भी बिगड़ सकती है, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान इमरजेंसी की ओर बढ़ सकता है।

पाकिस्तान में न्याय के खत्म होने की वजह बन रहे हैं दोहरे मापदंड

पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से दी गई "राहत" पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, इस तरह के दोहरे मापदंड पाकिस्तान में न्याय के खत्म होने का कारण बन रहे हैं। संघीय मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और संघीय गठबंधन के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को याद करते हुए पूछा कि, उनके साथ ऐसी नरमी क्यों नहीं बरती गई। नवाज शरीफ के साथ हुए अन्याय के बारे में किसी ने उनसे बात नहीं की।