28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk के पिता ने बेटे के बारे में किया विचित्र दावा

Errol Musk: एरल मस्क ने अपने बेटे एलन मस्क के अच्छा पिता होने पर भी सवाल उठाए।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Feb 15, 2025

Elon Musk

Elon Musk

Errol Musk: अरबपति एलन मस्क ( Elon Musk) के पिता एरल मस्क ( Erol Musk) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बेटा एलन एक अच्छा पिता नहीं है। उनका यह भी कहना था कि एलन को बच्चों का सही तरीके से पालन-पोषण करना नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि टेस्ला के सीईओ अपने बच्चों के जीवन से काफी हद तक गायब ही रहे हैं।

एक पॉडकास्ट में रुबिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक छोटी क्लिप में एरल से पूछा, "क्या आप मानते हैं कि एलन मस्क एक अच्छे पिता हैं?" इस पर एरल जवाब देता है: "नहीं, वह एक अच्छा पिता नहीं रहा है।"

वह मुझे कुछ कर देगा या गोली मार देगा

एरल ने जन्म के कुछ ही दिनों बाद मरने वाले एलन के पहले बच्चे नेवादा अलेक्जेंडर का जिक्र करते हुए कहा, "बच्चे की नानी ने उसकी बहुत अधिक देखभाल की थी और दुख की बात है कि उनकी निगरानी में रहते हुए ही उसकी मृत्यु हो गई। अगर एलन ने मुझे यह कहते हुए सुना, तो वह मुझे कुछ कर देगा या गोली मार देगा। लेकिन फिर भी, मैं यही कहूंगा।" गौरतलब है कि एरल की कई बार शादी हो चुकी है, जिससे एलन का परिवार बिखर गया। एलन ने कुछ बरस पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता को 'दुष्ट' और 'भयानक मनुष्य' बताया था।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ की आस्था सहेजने के लिए सौ आंखें चाहिए, इन विदेशी यात्रियों ने सुनाए संस्मरण

PM Modi अमेरिका में, माइकल वाल्ट्ज और एलन मस्क से मुलाकात, डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर