scriptElon Musk के पिता ने बेटे के बारे में किया विचित्र दावा | Errol Musk Allegedly Makes Sensational Statements About Barack and Michelle Obama | Patrika News
विदेश

Elon Musk के पिता ने बेटे के बारे में किया विचित्र दावा

Errol Musk: एरल मस्क ने अपने बेटे एलन मस्क के अच्छा पिता होने पर भी सवाल उठाए।

भारतFeb 15, 2025 / 07:16 pm

M I Zahir

Elon Musk

Elon Musk

Errol Musk: अरबपति एलन मस्क ( Elon Musk) के पिता एरल मस्क ( Erol Musk) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बेटा एलन एक अच्छा पिता नहीं है। उनका यह भी कहना था कि एलन को बच्चों का सही तरीके से पालन-पोषण करना नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि टेस्ला के सीईओ अपने बच्चों के जीवन से काफी हद तक गायब ही रहे हैं।
एक पॉडकास्ट में रुबिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक छोटी क्लिप में एरल से पूछा, “क्या आप मानते हैं कि एलन मस्क एक अच्छे पिता हैं?” इस पर एरल जवाब देता है: “नहीं, वह एक अच्छा पिता नहीं रहा है।”

वह मुझे कुछ कर देगा या गोली मार देगा

एरल ने जन्म के कुछ ही दिनों बाद मरने वाले एलन के पहले बच्चे नेवादा अलेक्जेंडर का जिक्र करते हुए कहा, “बच्चे की नानी ने उसकी बहुत अधिक देखभाल की थी और दुख की बात है कि उनकी निगरानी में रहते हुए ही उसकी मृत्यु हो गई। अगर एलन ने मुझे यह कहते हुए सुना, तो वह मुझे कुछ कर देगा या गोली मार देगा। लेकिन फिर भी, मैं यही कहूंगा।” गौरतलब है कि एरल की कई बार शादी हो चुकी है, जिससे एलन का परिवार बिखर गया। एलन ने कुछ बरस पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता को ‘दुष्ट’ और ‘भयानक मनुष्य’ बताया था।

Hindi News / World / Elon Musk के पिता ने बेटे के बारे में किया विचित्र दावा

ट्रेंडिंग वीडियो