एक पॉडकास्ट में रुबिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक छोटी क्लिप में एरल से पूछा, “क्या आप मानते हैं कि एलन मस्क एक अच्छे पिता हैं?” इस पर एरल जवाब देता है: “नहीं, वह एक अच्छा पिता नहीं रहा है।”
वह मुझे कुछ कर देगा या गोली मार देगा
एरल ने जन्म के कुछ ही दिनों बाद मरने वाले एलन के पहले बच्चे नेवादा अलेक्जेंडर का जिक्र करते हुए कहा, “बच्चे की नानी ने उसकी बहुत अधिक देखभाल की थी और दुख की बात है कि उनकी निगरानी में रहते हुए ही उसकी मृत्यु हो गई। अगर एलन ने मुझे यह कहते हुए सुना, तो वह मुझे कुछ कर देगा या गोली मार देगा। लेकिन फिर भी, मैं यही कहूंगा।” गौरतलब है कि एरल की कई बार शादी हो चुकी है, जिससे एलन का परिवार बिखर गया। एलन ने कुछ बरस पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता को ‘दुष्ट’ और ‘भयानक मनुष्य’ बताया था।