10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US-EU-Armenia Dialogue : हम निभाएंगे आर्मेनिया का साथ, यूरोपीय संघ के नेताओं व ब्लिंकन ने साफ तौर पर कह दिया

US-EU-Armenia Meeting News : यूएस-ईयू-आर्मेनिया (US-EU-Armenia ) की ब्रुसेल्स (Brussels) में हुई बैठक में यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं व ब्लिंकन ( Blinkan) ने कहा कि वे आर्मेनिया (Armenia) का समर्थन करेंगे। वहीं संयुक्त राज्य अमरीका ( USA) और यूरोपीय संघ विवादित नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के आर्मेनिया और जातीय आर्मेनियाई लोगों का समर्थन करना जारी रखेंगे। अटलांटिक ( Atlantic) के दोनों किनारों के नेताओं ने प्रधानमंत्री (PM) निकोल पशिनियन ( Nikol Pashinyan) के साथ बैठक करते समय यह संकल्प लिया।

2 min read
Google source verification
eu_us_meeting.jpg

Brussels News In Hindi : आर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन बैठक के बाद बयान देंगे। बैठक में अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और अर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन ने भाग लिया।


ध्यान रहे कि अज़रबैजान ने सितंबर 2023 में नागोर्नो-काराबाख के पूर्व अलग हुए क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया था, जिससे इसकी जातीय अर्मेनियाई आबादी का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ था। आर्मेनिया रूस का एक संधि सहयोगी है और पारंपरिक रूप से दक्षिण काकेशस में मास्को का सबसे करीबी भागीदार है, लेकिन हाल के महीनों में दोनों पक्षों के संबंध तेजी से बिगड़ गए हैं।

येरेवन ने पश्चिम के साथ संबंध बनाने की मांग की है, रूस पर अपने पड़ोसी और लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी अजरबैजान से रक्षा करने में विफल रहने के साथ-साथ यूक्रेन में मास्को के युद्ध से खुद को दूर करने का आरोप लगाया है।


रूस, अजरबैजान और बाकू के करीबी सहयोगी तुर्की ने ब्रुसेल्स बैठक की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे तेल और गैस पाइपलाइनों से घिरे रणनीतिक क्षेत्र दक्षिण काकेशस में शांति के उद्देश्य में मदद नहीं मिलेगी।


ब्लिंकन और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और ब्लॉक के विदेश नीति प्रमुख, जोसेप बोरेल ने ब्रुसेल्स में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दक्षिण काकेशस क्षेत्र के देशों के बीच आर्थिक एकीकरण-विशेष रूप से ऊर्जा और दूरसंचार क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिरता महत्वपूर्ण थी।

....

यह भी पढ़ें:

Israel Hamas War : इज़राइल पर भडका पोलैंड, सहायता काफिले पर हमले पर स्थिति स्पष्ट करे, मरने वालों के परिवारों को मुआवजा दे

NRI Special : यूरोप में हिन्दू मंदिर बनवाने के लिए आवाज उठा रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर राजस्थानी बहू धोली मीणा

Russia Ukraine War : रूस के एक और दुश्मन देश ने यूक्रेन की मदद को आगे बढ़ाए हाथ,अब क्या करेंगे पुतिन ?