
Mssing Person: Mayushi Bhagat
अमेरिका (United States Of America) की खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने एक भारतीय छात्रा के बारे में जानकारी देने पर इनाम देने का ऐलान किया है। और यह इनाम कोई मामूली इनाम नहीं है बल्कि 10 हज़ार डॉलर का इनाम है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 8 लाख 31 हज़ार रुपये है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि एफबीआई आखिर क्यों एक भारतीय छात्रा की जानकारी देने पर 10 हज़ार डॉलर का इनाम देने को तैयार है। इसकी वजह है अमेरिका में इस भारतीय छात्रा का अचानक से गायब होना। इस भारतीय छात्रा का नाम मयूशी भगत (Mayushi Bhagat) है।
4 साल से ज़्यादा समय से है लापता
मयूशी 4 साल से भी ज़्यादा समय से लापता है। मयूशी अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली भारतीय छात्रा थी। उसे आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को कलरफुल पायजामा और एक काली टी-शर्ट पहने जर्सी सिटी स्थित अपने फ्लैट से बाहर निकलते देखा गया था। उसके बाद से ही वह लापता चल रही है। 1 मई को पुलिस को मयूशी के लापता होने की खबर मिली।
पुलिस को अब तक नहीं मिली कामयाबी
लोकल पुलिस मयूशी को ढूंढने के लिए काफी कोशिश कर चुकी है पर अभी तक उन्हें इस काम में कामयाबी नहीं मिली है।
FBI के लिए मोस्ट वॉन्टेड
एफबीआई ने अपनी वेबसाइट पर मयूशी के लापता होने के पोस्टर को 'मोस्ट वॉन्टेड' पेज पर अपह्रत/लापता लोगों की कैटेगरी में रखा है। एफबीआई ने मयूशी के लापता होने के पोस्टर में उसके बारे में ज़रूरी जानकारी भी दी है।
यह भी पढ़ें- इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे इस देश के राष्ट्रपति, भेजा गया खास न्यौता
Published on:
22 Dec 2023 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
