31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय छात्रा की जानकारी देने पर FBI देगी 10 हजार डॉलर का इनाम, जानिए क्यों

FBI Offering Reward For Information On Missing Indian Student: अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई एक भारतीय छात्रा के बारे में जानकारी देने पर 10 हज़ार डॉलर का इनाम देगी। पर क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mayushi_bhagat_missing.jpg

Mssing Person: Mayushi Bhagat

अमेरिका (United States Of America) की खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने एक भारतीय छात्रा के बारे में जानकारी देने पर इनाम देने का ऐलान किया है। और यह इनाम कोई मामूली इनाम नहीं है बल्कि 10 हज़ार डॉलर का इनाम है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 8 लाख 31 हज़ार रुपये है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि एफबीआई आखिर क्यों एक भारतीय छात्रा की जानकारी देने पर 10 हज़ार डॉलर का इनाम देने को तैयार है। इसकी वजह है अमेरिका में इस भारतीय छात्रा का अचानक से गायब होना। इस भारतीय छात्रा का नाम मयूशी भगत (Mayushi Bhagat) है।


4 साल से ज़्यादा समय से है लापता

मयूशी 4 साल से भी ज़्यादा समय से लापता है। मयूशी अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली भारतीय छात्रा थी। उसे आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को कलरफुल पायजामा और एक काली टी-शर्ट पहने जर्सी सिटी स्थित अपने फ्लैट से बाहर निकलते देखा गया था। उसके बाद से ही वह लापता चल रही है। 1 मई को पुलिस को मयूशी के लापता होने की खबर मिली।

पुलिस को अब तक नहीं मिली कामयाबी

लोकल पुलिस मयूशी को ढूंढने के लिए काफी कोशिश कर चुकी है पर अभी तक उन्हें इस काम में कामयाबी नहीं मिली है।

FBI के लिए मोस्ट वॉन्टेड

एफबीआई ने अपनी वेबसाइट पर मयूशी के लापता होने के पोस्टर को 'मोस्ट वॉन्टेड' पेज पर अपह्रत/लापता लोगों की कैटेगरी में रखा है। एफबीआई ने मयूशी के लापता होने के पोस्टर में उसके बारे में ज़रूरी जानकारी भी दी है।

यह भी पढ़ें- इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे इस देश के राष्ट्रपति, भेजा गया खास न्यौता