
Beer Ban In Qatar Stadiums
फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के 2022 एडिशन के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 20 नवंबर से शुरू हो रहे फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का बिगुल बजने में अब सिर्फ 2 दिन का ही समय बाकी रह गया है। भारतीय समयानुसार इस वर्ल्ड कप का पहला मैच रात 9:30 बजे से होगा। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी 32 टीमें कतर (Qatar) पहुँच चुकी हैं। साथ ही फैंस का हुजूम लगना भी शुरू हो चुका है। दुनियाभर से इस टूर्नामेंट को लाइव देखने के लिए लोग कतर में जमा हो रहे हैं। पर स्टेडियम में मैच देखने जा रहे इन लोगों के लिए एक और सख्त नियम बना दिया गया है।
बीयर पर लगा बैन
कतर में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान आठों फुटबॉल स्टेडियम्स, जहाँ पर इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे, वहाँ बीयर की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि इससे पहले इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर बडवाइज़र (Budweiser) की ही बीयर को स्टेडियम्स, फैन ज़ोन्स और इस आयोजन से संबंधित दूसरे फैन स्थलों में बेचने की अनुमति दी गई थी। पर कतर और फीफा के बीच पिछले कुछ समय से इस विषय में तनातनी चल रही थी और अब सभी 8 स्टेडियम्स में बीयर और दूसरे अल्कोहल पेय पदार्थों की बिक्री पर इस टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
इससे पहले सितंबर में कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप के आयोजकों ने बीयर बिक्री की अनुमति दे दी थी, पर अब आखिरी समय में इस फैसले को बदल दिया गया है।
और क्या हैं बैन?
कतर में आयोजित होने वाले इस फुटबॉल वर्ल्ड कप में स्टेडियम्स में बीयर और अल्कोहल की बिक्री पर ही नहीं, कई और दूसरी चीज़ों पर भी इस टूर्नामेंट के दौरान बैन लगाया गया है। फैंस लेट नाईट पार्टी, स्मोकिंग, ड्रग्स, डांस और तरह की दूसरी गतिविधियाँ, समलैंगिकता, विवाह के बिना शारीरिक संबंध स्थापित करना, विवाह के अलावा शारीरिक संबंध स्थापित करना, मैच के दौरान शर्ट उतारने, भड़काऊ स्लोगन वाले कपड़े पहनना, महिलाओं का खुले कंधे और घुटनों वाले कपड़े पहनना जैसी चीज़ों पर भी बैन लगाया गया है। नियमों के उल्लंघन पर सजा और जुर्माना दोनों ही लगाया जा सकता है।
Published on:
18 Nov 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
