scriptफिनलैंड के पूर्व पीएम एलेक्ज़ेंडर स्टब का कमाल, राष्ट्रपति चुनाव में हासिल की जीत | Finland former PM Alexander Stubb wins presidential election | Patrika News
विदेश

फिनलैंड के पूर्व पीएम एलेक्ज़ेंडर स्टब का कमाल, राष्ट्रपति चुनाव में हासिल की जीत

Finland’s Presidential Election: फिनलैंड की जनता ने अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है।

Feb 12, 2024 / 03:41 pm

Tanay Mishra

alexander_stubb.jpg

Alexander Stubb

फिनलैंड (Finland) में हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए। फिनलैंड में राष्ट्रपति पद के चुनाव 2 राउंड्स में हुए। चुनाव का पहला राउंड 28 जनवरी को हुआ और दूसरा राउंड 11 फरवरी को। इन दोनों राउंड्स में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। और अब फिनलैंड का नया राष्ट्रपति कौन बनेगा, इस बात का फैसला भी हो गया है। फिनलैंड की जनता ने देश के नए राष्ट्रपति पद के लिए एलेक्ज़ेंडर स्टब (Alexander Stubb) को चुना है। एलेक्ज़ेंडर ने फिनलैंड में हुए चुनाव में जीत हासिल करते हुए राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया।

https://twitter.com/POLITICOEurope/status/1756789950102532382?ref_src=twsrc%5Etfw


चुनाव में हुई कड़ी टक्कर

फिनलैंड में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में नेशनल कोलिज़न पार्टी के एलेक्ज़ेंडर और ग्रीन लीग पार्टी के पेक्का हाविस्टो (Pekka Haavisto) के बीच कड़ी टक्कर हुई। एलेक्ज़ेंडर को 51.62% वोट मिले तो पेक्का को 48.38% वोट।

देश के पीएम भी रह चुके हैं एलेक्ज़ेंडर

एलेक्ज़ेंडर इससे पहले फिनलैंड के पीएम भी रह चुके हैं। एलेक्ज़ेंडर 24 जून 2014 से 29 मई 2015 तक फिनलैंड के पीएम थे।

यह भी पढ़ें

भारतीय UPI हुआ श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च, ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन होगा सुविधाजनक और आसान

Hindi News/ world / फिनलैंड के पूर्व पीएम एलेक्ज़ेंडर स्टब का कमाल, राष्ट्रपति चुनाव में हासिल की जीत

ट्रेंडिंग वीडियो