
Floods in Myanmar (Representational Photo)
भारत के साथ ही उसके कुछ पडोसी देशों में भी इस समय मानसून की वजह से जमकर बारिश हो रही है। इन देशों में भारी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। इन देशों में भारत का पडोसी देश म्यांमार भी शामिल है, जहाँ इस मानसून के सीज़न में हो रही भारी बारिश लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। म्यांमार में मानसून के इस सीज़न में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई है। इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ भी आ चुकी है और अब एक बार फिर से म्यांमार में बाढ़ आई है।
दो दिन में 17 लोगों की मौत
म्यांमार में मांडले अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि मांडले क्षेत्र के यामेथिन टाउनशिप में भारी बारिश हो रही है और इस वजह से बाढ़ आ गई है। बाढ़ आने के कारण आई दो दिनों में 17 लोगों की मौत हो गई है।
यागी तूफान का असर
म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग के निदेशक यू हला तुन ने बताया कि मानसून के साथ ही दूसरे एशियाई देशों में आए यागी तूफान का असर म्यांमार में भी देखने को मिल रहा है और इसी वजह से कुछ इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ देखने को मिल रही हैं।
ट्रेन सेवाएं निलंबित
बाढ़ ने म्यांमार में कुछ रेलवे खंडों और ट्रेन स्टेशनों को भी प्रभावित किया है। इससे पटरियों पर पानी भर गया है और इसी वजह से यांगून-मांडले और थार सी-श्वे नौंग मार्गों पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- एक और पूर्व बांग्लादेशी सांसद देश छोड़ने की कोशिश करने के दौरान हुआ गिरफ्तार
Updated on:
12 Sept 2024 05:08 pm
Published on:
12 Sept 2024 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
