
अमरीका की प्रतिनिधि सभा मंगलवार को एक तरह की अराजकता दिखी। हार्डलाइनर कहे जाने वाले सांसद मैट गेट्ज के नेतृत्व में आठ रिपब्लिकन सांसदों ने अपनी ही पार्टी के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को हटाने के लिए डेमोक्रेट सदस्यों से हाथ मिला लिया। मैक्कार्थी को पद से हटाने के लिए संसद के अंदर मतदान में 216-210 वोटों से मैक्कार्थी को उनके पद से हटा दिया गया। इस तरह बाइडन प्रशासन के लिए संसद के जरिए दो-दो बार आपातकालीन ऋण सीमा को बढ़ाकर देश को डिफॉल्ट होने से बचाने के बाद भी केविन मैक्कार्थी को डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों का साथ नहीं मिला और मतदान के दौरान डेमोक्रेटिक सांसदों ने मैक्कार्थी के खिलाफ वोट डाला।
पहली बार स्पीकर को हटाया गया
अमरीकी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, कि सदन ने अपने नेता को हटाने के लिए मतदान किया है। इसके पहले 2015 में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मौका आया था, लेकिन तब स्पीकर ने मतदान से पहले ही स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था।
फिर से स्पीकर बनना नहीं चाहते मैक्कार्थी
जनवरी में अमरीकी संसद के स्पीकर बने केविन मैक्कार्थी केवल 269 दिनों के लिए ही इस पद पर रहे। उन्हें आरंभ से ही अपनी ही पार्टी के हार्डलाइनर कहे जाने वाले नेताओं की तरफ से कई मौकों पर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ता था। इन हार्डलाइनर्स का नेतृत्व मैट गेट्ज कर रहे थे। गेट्ज को उस समय बड़ा मौका मिल गया जब पिछले दिनों मैक्कार्थी ने रविवार को गेट्ज जैसे नेताओं के विरोध को दरकिनार करते हुए डेमोक्रेट सदस्यों के साथ हाथ मिलाकर अमरीका में शटडाउन रोकने के लिए जरूरी फंडिंग बिल को सदन से पारित करा लिया। अब गेट्ज ने मैक्कार्थी को सबक सिखाने के लिए डेमोक्रेट सदस्यों की मदद से उनको स्पीकर पद से हटा दिया है। पद से हटाए जाने के बाद कैलिफोर्निया से सांसद मैक्कार्थी ने कहा है कि वे अब फिर से स्पीकर पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बंद दरवाजों के पीछे होती है बातचीत
मैक्कार्थी को पद से हटाए जाने के लिए प्रस्ताव का समर्थन करने वाले फ्लोरिडा से सांसद मैट गेट्ज ने कहा है कि मैक्कार्थी को हटाए जाने का कारण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा संघीय व्यय को मंजूरी दी जाती है। संघीय सरकार के विभिन्न विभागों के लिए संसद से बड़े पैमाने पर व्यय बिलों को मंजूरी दे दी जाती है और इसके लिए अक्सर बंद दरवाजों के पीछे बातचीत होती है। 12 अलग-अलग बिलों पर अलग-अलग बहस करने के बजाए एक बड़े पैकेज में मतदान किया जाता है, जिसमें जरूरी खर्च के साथ गैर-जरूरी खर्चों को मंजूरी दे दी जाती है।
अगर रिपब्लिकन पार्टी ने सख्त रुख नहीं अपनाया, तो वाशिंगटन में कभी भी कुछ नहीं बदलेगा।
यह सब सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए
शिकायती होने के बजाय शासन करने का चुनाव करने के लिए मुझे कोई अफसोस नहीं है। फ्लोरिडा के सांसद मैट गेट्ज असली रिपब्लिकन नहीं हैं। उनके विरोध का फंडिंग बिल से कोई लेना-देना नहीं है...यह सब ध्यान आकर्षित करने के लिए था। फ्लोरिडा में गेट्ज कई मौकों पर अहम फंडिंग बिल पारित कराने के लिए डेमोक्रेट के साथ खड़े होते रहे हैं।
पैट्रिक मैकहेनरी बने अंतरिम स्पीकर
मैक्कार्थी के इस्तीफे के बाद नॉर्थ कैरोलिना से सांसद पैट्रिक मैकहेनरी को उनकी जगह सदन का अंतरिम स्पीकर बनाया गया है। मैकहेनरी को मैक्कार्थी का बेहद भरोसे मंद व्यक्ति माना जाता है और वो अपने नीति कुशलता के लिए वित्तीय मामलों की जानकारी के लिए जाने जाते हैं।
चुनौतियां इंतजार नहीं करेंगी
राष्ट्रपति जो बाइडेन को उम्मीद है, कि सदन जल्द ही नए स्पीकर का चयन करेगा। उन्होंने कहा है, कि हमारे देश के सामने आने वाली तत्काल चुनौतियां इंतजार नहीं करेंगी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे
रिपब्लिकन पार्टी में बढ़ रहा लोगों का भरोसा
संसद में सरकार की फंडिंग पर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच चल रही तकरार के बीच आर्थिक मामलों में अमरीकन लोगों का भरोसा रिपब्लिकन पार्टी में बढ़ा है। गैलप के ताजा सर्वे के अनुसार 32 साल में पहली बार रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स को इस बेहद अहम मसले पर पीछे छोड़ दिया है। 53 फीसदी लोगों ने जहां आर्थिक मसलों में रिपब्लिकन पार्टी को सही माना है वहीं 39 प्रतिशत डेमोक्रेट के साथ खड़े दिख हैं। इस तरह रिपब्लिकन पार्टी के इस मसले पर 14 अंकों की बढ़ी बढ़त मिल रही है।
Published on:
05 Oct 2023 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
