
Former Surgeon Accused
Sexual Exploitation : एक फ्रांसीसी पूर्व सर्जन (French surgeon) जोएल ले स्कॉरनेक (Joel Le Scornet) ने बताया है कि उसने लगभग 300 रोगियों का यौन शोषण किया। उसने खुलासा किया कि इनमें से अधिकतर 15 वर्ष से कम आयु के थे। यौन शोषण के मुकदमे का सामना कर रहे स्कॉरनेक ने बताया कि वह अपने घर आने वाले बच्चों का भी यौन शोषण (child sexual abuse) करता था। उस पर 1989 से 2014 के बीच एक दर्जन अस्पतालों में 299 रोगियों का दुष्कर्म करने का आरोप है, जिनमें से कई एनेस्थीसिया के प्रभाव में या ऑपरेशन के बाद जागे हुए थे। ले स्कॉरनेक ने शुक्रवार को अपने बच्चों के एक दोस्त एस का भी बलात्कार करने की बात भी स्वीकार की।
केस की अदालती कार्रवाई के दौरान उस महिला का नाम नहीं बताया गया, क्योंकि कथित अपराध के समय वह बच्ची थी, उसने पश्चिमी फ्रांस की एक अदालत को बताया कि 1990 के दशक की शुरुआत में ले स्कॉरनेक के घर आने-जाने के दौरान उसके साथ गलत काम किया गया था। ले स्कोअर्नेक ने दावा किया है कि उन पर लगाए गए कई आरोप उन्हें अब याद नहीं हैं, हां "बाथरूम प्रकरण" याद है।
उन्होंने कहा, "मैं अपने एक बेटे को घर पर लाकर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था।" उस दिन, "मैं एक अवसर की तलाश में था और मैंने देखा कि छोटा सा बेटा शौचालय में जा रहा है। इसलिए मैं शौचालय में गया और मैंने वही काम किया जो मैंने बताया था।" बच्चों की यौन अपमानजनक तस्वीरें रखने के लिए 2005 में सजा सुनाने के बावजूद इस सर्जन के खिलाफ उसके कैरियर के दौरान कभी जांच नहीं की गई।
Updated on:
08 Mar 2025 01:38 pm
Published on:
08 Mar 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
