31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल मैदान के आकार का एलियन यूएफओ छिपाया गया, पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी का दावा

UFO: अमेरिका के एक पूर्व खुफिया अधिकारी के एलियन यान के बारे में किया गया दावा अभी भी चर्चा का विषय है। क्या है वो दावा? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
ufo.jpg

Big UFO

धरती से बाहर भी जीवन है या नहीं, यह बात हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। कई लोग मानते हैं कि दूसरे ग्रहों पर एलियंस रहते हैं, तो कई लोगों का मानना है कि एलियंस जैसी कोई चीज़ नहीं होती। एलियंस के अस्तित्व पर लोगों के अलग-अलग विचार हैं। समय-समय पर लोग एलियंस के यान को देखने का भी दावा करते हैं, जिसे यूएफओ भी कहा जाता है। पर क्या यूएफओ सच में होते हैं? या ये सिर्फ काल्पनिक होते हैं और लोगों को इन्हें देखने का भ्रम होता है? इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय होती है। पर पिछले साल एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी के एक दावे ने सनसनी मचा दी थी। डेविड ग्रुश (David Grusch) नाम के इस अधिकारी ने एलियंस और यूएफओ के बारे में एक बड़ा दावा किया था।


अमेरिकी सरकार ने छिपाया फुटबॉल मैदान के आकार का यूएफओ

डेविड ने जुलाई 2023 में चौंका देने वाला दावा किया था। डेविड के अनुसार अमेरिकी सरकार ने एक ऐसा यूएफओ छिपाया था जिसका आकार फुटबॉल मैदान जितना था। डेविड ने सीआईए और एफबीआई के अधिकारियों की मौजूदगी में एक गुप्त प्रस्तुति में यह दावा किया था। डेविड ने बताया था कि यह यूएफओ 12 मीटर था।


कार्यक्रम की फोटोज़ पर लगा था प्रतिबंध

जिस कार्यक्रम में डेविड ने यह दावा किया था, उसकी टोटोज़ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि फिर भी इस कार्यक्रम की कुछ फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर आए गए थे।

एलियंस के शव होने का भी किया था दावा

डेविड ने यह दावा भी किया था कि अमेरिकी सरकार के पास एलियंस के शव भी थे, जो उन्होंने सबसे छिपाकर रखे थे।

सरकार ने किया था खंडन

अमेरिकी सरकार ने डेविड के सभी दावों का खंडन कर दिया था।

यह भी पढ़ें- सूडान में बमबारी, 33 लोगों की मौत