1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका के पूर्व NSA ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया ग्लोबल लीडर, चीन को बताया दोनों देशों के लिए चुनौती

Former US NSA hails PM Narendra Modi as Global Leader: पीएम नरेंद्र मोदी अमरीका की स्टेट विज़िट पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। हाल ही में अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पीएम मोदी के बारे में एक बड़ी बात कही है। क्या कहा अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पीएम मोदी के बारे में? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 21, 2023

john_bolton_hails_pm_narendra_modi.jpg

Former US NSA hails PM Narendra Modi as Global Leader

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अमरीका (United States Of America) की स्टेट विज़िट पर न्यूयॉर्क (New York) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की यह स्टेट विज़िट 21-24 जून तक चार दिवसीय होगी और इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमरीका के कई सीईओ, राजनेताओं, अन्य मुख्य हस्तियों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी अमरीका के कुछ सीईओ से मुलाकात कर भी चुके हैं। पीएम मोदी की यह अमरीका स्टेट विज़िट दोनों देशों के लिए अहम है और इससे भारत को डिफेंस और बिज़नेस सेक्टर्स में ज़बरदस्त फायदा हो सकता है। हाल ही में अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पीएम मोदी के लिए एक बड़ी बात कही है।


पीएम मोदी हैं ग्लोबल लीडर

हाल ही में अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बॉल्टन (John Bolton) ने पीएम मोदी के बारे में बड़ी बात कही है। बॉल्टन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ग्लोबल लीडर बताया है।

बॉल्टन ने बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी निश्चित रूप से एक ग्लोबल लीडर हैं। कई अहम विषयों पर उनकी मजबूत राय है। मुझे लगता है कि उनकी अमरीका की स्टेट विज़िट के दौरान वॉशिंगटन में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी उनमें से एक है दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध और भारत का एकीकरण। न सिर्फ विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संदर्भ में भी। पीएम मोदी के साथ बातचीत में आर्थिक पक्ष पर बात होगी, लेकिन ज़्यादा व्यापक रूप से। साथ ही दोनों देशों के बीच डिफेंस के विषय पर भी बातचीत हो सकती है।"


चीन है दोनों देशों के लिए चुनौती

बॉल्टन ने आगे बात करते हुए कहा कि भारत और अमरीका दोनों देशों के लिए चीन एक चुनौती है। बॉल्टन ने कहा, "भारत और अमरीका दोनों देशों के लिए चीन से डील करना एक चुनौती है। चीन सिर्फ अमरीका के लिए ही नहीं, बल्कि अमरीका के सभी सहयोगी और मित्र देशों के लिए खतरा है। जिन दो देशों के साथ चीन की स्थिति बहुत सही नहीं है, वो भारत और अमरीका ही हैं। भारत और अमरीका के बीच अच्छे संबंध दोनों देशों के लिए अच्छी बात है और मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी भी इन विचारों से सहमत होंगे।"

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मिले एलन मस्क, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा - 'मैं हूं मोदी का फैन'