जयपुरPublished: Jun 10, 2023 11:45:05 am
Tanay Mishra
Update On Missing Children In Colombia's Amazon: कोलंबिया के एमेज़ॉन जंगल में 1 मई को प्लेन क्रैश का मामला सामने आया था। इस प्लेन क्रैश के बाद 4 बच्चे लापता हो गए थे। चारों बच्चों के बारे में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। क्या है वो अपडेट? आइए जानते हैं।
कोलंबिया (Colombia) के एमेज़ॉन (Amazon) फॉरेस्ट (जंगल) में 1 मई को एक खतरनाक हादसा हुआ था। कोलंबिया के एमेज़ॉन जंगल में 1 मई को एक प्लेन क्रैश हो गया था। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। क्रैश हुए प्लेन में 4 बच्चे भी थे, जो इस हादसे के बाद लापता हो गए थे। पिछले 40 दिनों से चारों बच्चों को ढूंढने की कोशिश जारी थी। कई लोगों को ऐसा भी लग रहा था कि इतने दिनों के बाद अब उन बच्चों का ज़िंदा मिलना मुश्किल होगा, पर इसके बावजूद सर्च टीम ने हार नहीं मानी। 40 दिनों के बाद अब उनकी कोशिश आख़िरकार रंग लाई है।