
भारतीयों की मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. फ्रांस ने शुक्रवार को दुबई से निकारागुआ जा रहे एक विमान को रोका है, जिसमे 303 भारतीय सवार थे. समाचार एजेंसी ‘एएफपी’ के अनुसार इस एयरक्राफ्ट में 300 भारतीय तस्करी कर निकारागुआ ले जाया जा रहा था।
फ्यूल के लिए रुका था विमान
रिपोर्ट की में तो यह विमान ईधन के लिए फ्रांस के एक छोटे हवाईअड्डे वाट्री पर रुका था। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इसी दौरान भनक लगीकि इसमें बैठे भारतीय नागरिक मानव तस्करी का शिकार बनने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस विमान को वहीं रोक लिया। फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
[typography_font:14pt;" >कुछ लोग अवैध प्रवासी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई लोगों को एयरपोर्ट पर कैद किया और हवाईअड्डे को सील कर दिया गया है। विमान की जांच की जा रही है. बीबीसी के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने यह भी कहा कि विमान में बैठे कुछ यात्री अवैध प्रवासी थे।
Updated on:
22 Dec 2023 10:26 pm
Published on:
22 Dec 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
