5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ कोरिया में बना नया कानून, 5 लाख से ज़्यादा डॉग्स का भविष्य अनिश्चितता में

साउथ कोरिया में 5 लाख से ज़्यादा डॉग्स का भविष्य अनिश्चितता में है। क्या है इसकी वजह? आइए नज़र डालते हैं।

1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 28, 2025

Dogs

Dogs (Photo - National Geographic)

साउथ कोरिया (South Korea) में लंबे समय से डॉग्स के मांस (Dogs Meat) का काफी सेवन किया जाता रहा है। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। इसकी वजह है साउथ कोरिया में बना नौआ कानून, जिसके बाद अब डॉग्स के मांस के व्यापार पर रोक लगा दी गई है। कानून फरवरी 2027 से पूरी तरह लागू हो जाएगा। ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

5 लाख से ज़्यादा डॉग्स का भविष्य अनिश्चितता में

साउथ कोरिया में इस नए कानून के पारित होने के साथ ही यह भी सवाल खड़ा हो गया कि फार्म्स में पाले गए 5 लाख से ज़्यादा डॉग्स का क्या होगा? साउथ कोरिया में डॉग्स को उसी तरह पाला जाता है, जैसे भारत सहित कुछ देशों में मुर्गी पाली जाती हैं।


क्यों बनाया गया यह कानून?

गैलप कोरिया की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के अन्य देशों की तरह साउथ कोरिया में भी मांसाहार कम हो रहा है। यह बदलाव खास तौर पर युवा पीढ़ी में देखा जा रहा है, जो डॉग्स को पालतू जानवर के रूप में देखते हैं न कि भोजन के रूप में। इसी वजह से डॉग्स के मांस पर रोक लगाने का कानून बनाया गया।


यह भी पढ़ें- बेहद ठंडे इलाकों में मैसेज भेजने के लिए वैज्ञानिकों ने निकाला अनोखा तरीका….


क्या होगा इतने डॉग्स का?

डॉग्स के मांस के व्यापार पर रोक की समय सीमा डेढ़ वर्ष से ज्यादा है, लेकिन फिर भी डॉग्स को पालने वालों के सामने संकट है। उनका कहना है कि इतने डॉग्स का क्या करेंगे? डॉग्स पालने वाले रेवरेंड जू येओंग का कहना है कि वह इन डॉग्स को सस्ते दाम पर इन्हें बेचना चाहते हैं, लेकिन कोई खरीदने को तैयार नहीं।


यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा ने मचाई धूम, भारत समेत इन देशों की सड़कों पर धड़ल्ले से चलता है