26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी, गैंगवॉर के चलते ब्राज़ील में 6 लोगों की मौत

ब्राज़ील में गैंगवॉर की एक और घटना सामने आई है। एक पार्टी हॉल में हुई गोलीबारी में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 15, 2025

Gang war

Gang war in Brazil (Representational Photo)

ब्राज़ील (Brazil) में गैंगवॉर (Gang War) की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले करीब दो साल में इस वजह से देश में हिंसा काफी बढ़ गई है। आए दिन ही ब्राज़ील में अलग-अलग गैंग्स के बीच गैंगवॉर के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को भी देखने को मिली, जब ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) शहर के एक पार्टी हॉल में दो विरोधी गैंग्स में जंग छिड़ गई और फिर दोनों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई।

पार्टी हॉल के दौरान एक गैंग ने दिया दूसरे पर हमला

पुलिस ने बताया कि रियो डी जेनेरियो में शुक्रवार को हुआ गैंगवॉर कोमांडो वर्मेलो गैंग और टेरसीरो कोमांडो पुरो गैंग के बीच हुआ। कोमांडो वर्मेलो गैंग के सदस्य जब पार्टी कर रहे थे, तभी टेरसीरो कोमांडो पुरो गैंग के सदस्यों ने हमला कर दिया।

6 लोगों की मौत

ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो शहर में शुक्रवार को पार्टी के दौरान कोमांडो वर्मेलो गैंग और टेरसीरो कोमांडो पुरो गैंग के बीच हुए गैंगवॉर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कर रही है कार्रवाई

ब्राज़ील में आपराधिक गैंग्स की वजह से बढ़ रही हिंसा चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में पुलिस अक्सर ही इन गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई करती है और गैंगस्टर्स का एनकाउंटर करती है। पिछले महीने पुलिस ने कोमांडो वर्मेलो गैंग के 100 से ज़्यादा गैंगस्टर्स को मार गिराया था।