2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी की मंत्री ने चीन पर लगाया जलवायु प्रदूषण का आरोप

जलवायु प्रदूषण दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। जर्मनी की मंत्री स्वेन्जा शुल्ज़ ने इसी विषय पर आज एक बयान देते हुए चीन पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
svenja_schulze.jpg

Svenja Schulze

जलवायु प्रदूषण सिर्फ 2 शब्द ही नहीं, बल्कि वर्तमान समय में दुनियाभर की सबसे बड़ी और चिंताजनक समस्याओं में से एक है। इस आधुनिक दौर में जैसे-जैसे आधुनिकता बढ़ रही है, आधुनिक साधनों की वजह से जलवायु का स्तर नीचे गिर रहा है। आधुनिकता के इस दौर में लोगों के रहन-सहन में भी काफी बदलाव आया है और इस वजह से वो अपने आराम के आगे जलवायु की चिंता नहीं करते हैं। इसी विषय में जर्मनी (Germany) की विकास मंत्री (Development Minister) स्वेन्जा शुल्ज़ (Svenja Schulze) ने आज शुक्रवार, 18 नवंबर को मीडिया से बातचीत में एक बयान दिया है।


चीन पर लगाया आरोप

जर्मनी की विकास मंत्री स्वेन्जा शुल्ज़ ने आज जर्मन मीडिया ब्रॉडकास्टर बेयरिसचे रंडफंक (Bayerischer Rundfunk) से जलवायु प्रदूषण (Climate Damage) के विषय में आज ही बातचीत की। इस बातचीत के दौरान शुल्ज़ ने चीन पर भी निशाना साधा। शुल्ज़ ने जलवायु प्रदूषण के लिए चीन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा, "दुनियाभर में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन (Greenhouse Gas Emission) के मामले में चीन की 28% हिस्सेदारी है। इससे साफ होता है कि चीन काफी हद तक जलवायु प्रदूषण किए लिए काफी हद तक ज़िम्मेदार है। चीन हमेशा से ही तथ्यों को छिपाता रहा है। चीन अभी भी यह कहता है कि वो एक विकासशील देश है, लेकिन सच बात तो यह है कि वो एक विकासशील नहीं, बल्कि विकसित देश है।"


यह भी पढ़ें- फैट से फिट हुए Elon Musk ने बताया कैसे घटाया 14 किलो वज़न

चीन को चुकानी चाहिए कीमत

शुल्ज़ ने इस मीडिया कार्यक्रम में चीन पर सिर्फ जलवायु प्रदूषण का आरोप ही नहीं लगाया, बल्कि उनसे इसकी कीमत चुकाने के लिए भी कहा। यूरोपीय यूनियन (EU) ने हाल ही में एक स्पेशल फंड बनाने की योजना बनाई है, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर ऐसे देश, जहाँ जलवायु प्रदूषण के चलते दुष्प्रभाव देखने क मिलते हैं, वहाँ इस फंड का इस्तेमाल करते हुए ऐसे देशों की मदद की जाएगी। शुल्ज़ ने इस विषय पर भी बात की और चीन को जलवायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक बताते हुए कहा, "EU द्वारा बनाए जा रहे इस फंड में चीन को बड़ी मात्रा में योगदान देते हुए अपनी गलतियों की कीमत चुकानी चाहिए, जिससे चीन की गलतियों की सजा छोटे और कमज़ोर अर्थयवस्था वाले देशों को न मिले।"



यह भी पढ़ें- "यूक्रेन में चल रहा युद्ध एशिया की भी समस्या" - इमैनुएल मैक्रों