21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लश्कर ने किया था बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व: हाफिज सईद

हाफिज सईद ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा के एक सरगना अबु दुजना ने कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व किया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Jul 29, 2016

हाफिज सईद ने फैसलाबाद में एक रैली के दरान कहा, बुरहान वानी शहीद हो गया। उसके जनाजे में शामिल होने के लिए लाखों कश्मीरी सड़कों पर उतर आए। क्या आपने उस आदमी को देखा जिसे भीड़ अपने कंधों पर उठा रही थी। क्या आप उस युवक को जानते हैं जो जनाजे का नेतृत्व कर रहा था। क्या आपको पता है कि वह कौन है? वह लश्कर का एक सरगना है।

सईद ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा का सरगना अबु दुजना ने वानी के जनाजे का नेतृत्व किया था। सईद ने यह दावा भी किया कि कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने फोन कर उससे मदद मांगी थी।

उसने कहा कि आसिया अंद्राबी ने मुझे फोन किया और कहा, मेरे पाकिस्तानी भाई कहां हैं हम मुश्किल में हैं। सईद ने कहा, मैंने अपने पाकिस्तानी भाइयों से उनके फोन का जवाब देने को कहा। कश्मीर में एक समूह भेजने का तत्काल फैसला किया गया और तीन दिन के भीतर सारी तैयारियां कर ली गई।

ये भी पढ़ें

image