30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमास कमांडर की अमेरिका को धमकी, कहा – ‘यूएसएसआर जैसा हो जाएगा हाल, बन जाएगा इतिहास’

Hamas Commander Threatens USA: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है और कुछ दिन में ही इसे एक महीना पूरा हो जाएगा। इसी बीच हमास के एक कमांडर ने अमेरिका को बड़ी धमकी दी है।

2 min read
Google source verification
usa_disintegration.jpg

Hamas commander threatens USA

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध को कुछ दिन में ही एक महीना पूरा हो जाएगा। 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध को 28 दिन पूरे हो चुके हैं और आज 29वां दिन शुरू हो गया है। इस युद्ध की वजह से इज़रायल और गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 10,000 पार कर चुका है। मरने वालों में इज़रायली नागरिक, इज़रायली सैनिक, हमास आतंकी, गाज़ावासी और कुछ बंधक भी शामिल हैं। हालांकि इनमें 9,000 से ज़्यादा लोग तो गाज़ा से हैं। हमास ने जो युद्ध शुरू किया था, इज़रायल उसे और बढ़ा रहा है। इस युद्ध में अलग-अलग देश अलग-अलग पक्ष ले रहे हैं। कुछ देश इज़रायल का तो कुछ देश फिलिस्तीन (Palestine) का भी समर्थन कर रहे हैं। इस युद्ध में अमेरिका (United States Of America) ने इज़रायल का समर्थन किया है। ऐसे में हाल ही में हमास के एक कमांडर ने अमेरिका के रुख की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एक बड़ी धमकी दी है।


किस कमांडर ने दी अमेरिका को धमकी?

अमेरिका को धमकी देने वाले हमास के कमांडर का नाम अली बराका है।

"यूएसएसआर जैसा हो जाएगा हाल, अमेरिका बन जाएगा इतिहास"

अली बराका ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा, "एक समय ऐसा आएगा जब अमेरिका इतिहास बन जाएगा। लोग अमेरिका को अतीत की बात के तौर पर याद रखेंगे। जो हाल यूएसएसआर का हुआ था वो हाल अमेरिका का भी होगा।"


"अमेरिका के दुश्मन आ रहे हैं साथ"

बराका ने आगे कहा, "अमेरिका के सारे दुश्मन सेंट्रल-ईस्ट में साथ आ रहे हैं। रूस और चीन से भी बात चल रही है और वो भी अमेरिका के खिलाफ हैं। नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन में अमेरिका पर हमला करने की हिम्मत है और वह दुनिया का अकेला ऐसा नेता है जिसमें यह हिम्मत है। पर एक दिन अमेरिका के सारे दुश्मन एक हो जाएंगे। फिर सभी अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ देंगे और अमेरिका को इतिहास बना देंगे।"

यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने किया रूस के अधिकृत साउथ खेरसन पर हमला, 9 की मौत