scriptमिस्त्र में भीषण रोड एक्सीडेंट, 12 लोगों की मौत और 5 घायल | Horrific road accident in Egypt, 12 people dead and 5 injured | Patrika News
विदेश

मिस्त्र में भीषण रोड एक्सीडेंट, 12 लोगों की मौत और 5 घायल

Egypt Road Accident: मिस्त्र में बुधवार को हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 04:58 pm

Tanay Mishra

Road Accident

Road Accident in Egypt

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के मामले देखने को मिलते हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं और इन हादसों की वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला अब मिस्त्र (Egypt) में सामने आया है। मिस्त्र के पोर्ट सईद (Port Said) प्रांत में यह रोड एक्सीडेंट हुआ। जानकारी के अनुसार एक हाईवे पर एक भारी ट्रक, एक बस और तीन अन्य कारों की जोर की टक्कर हो गई।

12 लोगों की मौत

मिस्त्र के पोर्ट सईद प्रांत में हुए इस रोड एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए और पीड़ितों को नज़दीकी अस्पताल भेज दिया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

5 लोग घायल

इस हादसे में 5 लोग घायल भी हो गए। घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस के ज़रिए घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालांकि घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

जूस खरीदने के लिए रुकी महिला ने किया कुछ ऐसा कि लग गया जैकपॉट, बनी करोड़ों की मालकिन



Hindi News / world / मिस्त्र में भीषण रोड एक्सीडेंट, 12 लोगों की मौत और 5 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो