6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Employment Report 2024: दुनिया में युवाओं की बेरोजगारी दर 15 साल में सबसे कम, महिलाओं की दशा में सुधार कम: ILO

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की ‘ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फॉर यूथ 2024’ रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर के देशों में युवाओं में बेरोजगारी दर पिछले 15 वर्षों के दौरान इस साल सबसे कम दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Unemployment

Unemployment in worldwide

ILO Employment Report 2024: कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर के देशों में आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ने और लेबर डिमांड में आई मजबूत उछाल से दुनिया भर में 15 से 24 वर्ष तक के युवाओं के लिए श्रम बाजार में स्थिति में सुधार आई है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation) की ‘ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फॉर यूथ 2024’ रिपोर्ट (Global Employment Trends For Youth 2024 Report) के मुताबिक, साल 2023 में युवाओं की बेरोजगारी दर (Unmeployment of Youth) 13 फीसदी पर आ गई।

15 वर्षों में सबसे कम बेरोजगारी दर

युवाओं में बेरोजगारी की यह गिरावट 15 वर्षों के निचले स्तर और वैश्विक महामारी से पहले वाले साल 2019 के 13.8 फीसदी से भी कम है। वहीं इस साल 15 से 24 साल के युवाओं की बेरोजगारी दर गिरकर 12.8 फीसदी पर आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर 15 से 24 साल के 6.50 करोड़ युवा बेरोजगार हैं, जो काम करना चाहते हैं।

महिलाओं की बेरोजगारी कम घटी

रिपोर्ट के मुताबिक, अरब के देशों, पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र में युवाओं की बेरोजगारी दर साल 2019 के मुकाबले साल 2023 में अधिक रही। इसी तरह महिलाओं के बीच युवा बेरोजगारी दर में कम गिरावट आई है। साल 2023 में युवा महिलाओं और पुरुषों की बेरोजगारी दर लगभग बराबर रही। 2023 में युवा महिलाओं के लिए बेरोजगारी दर 12.9 फीसदी और युवा पुरुषों के लिए बेरोजगारी दर 13 प्रतिशत थी जो कोरेना से पहले वर्ष 2019 के विपरीत है, तब युवा पुरुषों की बेरोजगारी दर अधिक थी।

यह भी पढ़ें - Earth Terminator Photo: हमारी पृथ्वी पर कैसे उतरती है सुबह? आप भी देखिए NASA ने साझा की दिलचस्प तस्वीर