645 मिलियन डॉलर की है किस्त
बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि IMF से बांग्लादेश को 5 फरवरी को 645 मिलियन डॉलर की किस्त जारी करने पर चर्चा करनी थी। इसे अब 12 मार्च के लिए टाल दिया गया है। बांग्लादेश की सरकार ने IMF से जून में लोन की शर्तों के क्रियान्वयन के बार में बात करने को कहा था, जिसे विदेशी मुद्रा संकट से उबरने के लिए जनवरी 2023 में बांग्लादेश के लिए जारी किया गया था।
जापानी निवेशकों से इन्वेस्टमेंट कराना चाह रही सरकार
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए नेक्सी (निप्पॉन), मित्सुई, मारुबेनी, एचएसबीसी, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और जेटी सहित जापान के सबसे बड़े निवेशकों से निवेश मांगा है। रिपोर्ट ने वाणिज्य मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा है कि सोमवार को टोक्यो में एक बैठक में वाणिज्य सलाहकार एस.के. बशीर उद्दीन ने इन कंपनियों के टॉप अधिकारियों से बांग्लादेश में निवेश करने की प्रस्ताव रखा है। क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार अब 4 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। सलाहकार ने कहा कि वर्तमान में 350 से ज्यादा जापानी कंपनियां कई क्षेत्रों में बांग्लादेश में काम कर रही हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को रणनीतिक साझेदारी माना जाता है।