scriptIMF ने बांग्लादेश को जून तक टाली लोन की चौथी किस्त, अब जापानी निवेशकों के चक्कर काट रही यूनुस सरकार  | IMF delays Bangladesh fourth Loan instalment approach investment from Japan | Patrika News
विदेश

IMF ने बांग्लादेश को जून तक टाली लोन की चौथी किस्त, अब जापानी निवेशकों के चक्कर काट रही यूनुस सरकार 

Bangladesh: बांग्लादेश की सरकार ने IMF से जून में लोन की शर्तों के क्रियान्वयन के बार में बात करने को कहा था, जिसे विदेशी मुद्रा संकट से उबरने के लिए जनवरी 2023 में बांग्लादेश के लिए जारी किया गया था। 

भारतFeb 17, 2025 / 04:52 pm

Jyoti Sharma

IMF delays Bangladesh fourth Loan instalment approach investment from Japan

Muhammad Yunus

Bangladesh: बांग्लादेश को IMF ने लोन की चौथी किस्त इस साल जून तक स्थगित कर दी है। बांग्लादेश के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष बांग्लादेश के लिए 4.7 अरब डॉलर के लोन की चौथी किस्त मार्च के बजाय जून में जारी कर सकता है। बता दें कि पहले इस किस्त के जारी करने की तारीख मार्च में थीं। लेकिन अब ये 3 महीने खिसक कर जून कर दी है। दूसरी तरफ बांग्लादेश फंडिंग के लिए जापान (Japan) जैसे देशों के चक्कर काट रहा है। बांग्लादेश की सरकार जापान के टॉप इंवेस्टर्स से अप्रोच की कोशिश कर रही है। 

645 मिलियन डॉलर की है किस्त

बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि IMF से बांग्लादेश को 5 फरवरी को 645 मिलियन डॉलर की किस्त जारी करने पर चर्चा करनी थी। इसे अब 12 मार्च के लिए टाल दिया गया है। बांग्लादेश की सरकार ने IMF से जून में लोन की शर्तों के क्रियान्वयन के बार में बात करने को कहा था, जिसे विदेशी मुद्रा संकट से उबरने के लिए जनवरी 2023 में बांग्लादेश के लिए जारी किया गया था। 

जापानी निवेशकों से इन्वेस्टमेंट कराना चाह रही सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए नेक्सी (निप्पॉन), मित्सुई, मारुबेनी, एचएसबीसी, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और जेटी सहित जापान के सबसे बड़े निवेशकों से निवेश मांगा है। रिपोर्ट ने वाणिज्य मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा है कि सोमवार को टोक्यो में एक बैठक में वाणिज्य सलाहकार एस.के. बशीर उद्दीन ने इन कंपनियों के टॉप अधिकारियों से बांग्लादेश में निवेश करने की प्रस्ताव रखा है। क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार अब 4 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।  
सलाहकार ने कहा कि वर्तमान में 350 से ज्यादा जापानी कंपनियां कई क्षेत्रों में बांग्लादेश में काम कर रही हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को रणनीतिक साझेदारी माना जाता है।

Hindi News / World / IMF ने बांग्लादेश को जून तक टाली लोन की चौथी किस्त, अब जापानी निवेशकों के चक्कर काट रही यूनुस सरकार 

ट्रेंडिंग वीडियो