10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इमरान खान को मिली राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशखाना मामले में जमानत याचिका को दी मंजूरी

Imran Khan Gets Relief: मुश्किलों से घिरे इमरान खान को आज एक राहत मिली है। क्या है इमरान को मिली इस राहत की वजह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 04, 2023

imran_khan_gets_relief.jpg

Relief for Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जब से कुर्सी गई है, तभी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावती सुर छेड़ दिए। इस वजह से देश की सरकार और आर्मी उनके खिलाफ हो गई। इससे न सिर्फ इमरान पर, बल्कि उनकी राजनीतिक पार्टी पीटीआई (PTI) पर भी संकट छा गया। पर आज कुछ ऐसा हुआ है जिससे इमरान को राहत मिली है।


तोशखाना मामले में इमरान को राहत

आज, मंगलवार, 4 जुलाई को इमरान को तोशखाना मामले में राहत मिली है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आज तोशखाना मामले में सुनवाई के दौरान इस पूरे मामले को अमान्य घोषित कर दिया। इतना ही नहीं, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस तोशखाना मामले में इमरान की लगाईं हुई जमानत याचिका को भीं मंजूरी देते हुए इमरान को राहत दी है।


यह भी पढ़ें- रुसी आर्मी ने यूक्रेनी काउंटरऑफेंसिव का दिया जवाब, मॉस्को के पास मार गिराए 5 ड्रोन्स

पीटीआई ने बताया जीत


इमरान को तोशखाना मामले में राहत मिलने पर उनकी पार्टी पीटीआई ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पीटीआई ने कहा कि इमरान को जमानत मिलना न सिर्फ इमरान के लिए, बल्कि पूरी पार्टी के लिए एक जीत है।

क्या है तोशखाना मामला?

इमरान के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्हें दूसरे देशों की यात्राओं के दौरान वहाँ के लीडर्स से बेशकीमती गिफ्ट्स मिले, खास तौर पर अरब देशों के शासकों से। पाकिस्तान में यह नियम है कि दूसरे देश के प्रमुख व्यक्तियों से मिलने वाले गिफ्ट्स को तोशाखाना में रखना ज़रूरी है।

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान की छुट्टी होने पर नई सरकार ने इमरान के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उन पर यह आरोप लगाया कि इमरान ने अपनी संपत्ति की घोषणा में तोशखाना से संबंधित गिफ्ट्स को उजागर नहीं किया। इतना ही नहीं, इमरान ने उन गिफ्ट्स में से कुछ को इमरान ने ऊँची कीमत पर बेच कर अच्छे-खासे पैसे भी प्राप्त किए थे। इसी वजह से इमरान पर तोशखाना मामला चल रहा था। हालांकि इमरान ने ऐसा करने से इनकार किया था और उन्होंने कहा था कि इमरान ने सभी गिफ्ट्स को तोशखाना से 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था और 5.8 करोड़ रुपये में बेच दिया था। बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि इन गिफ्ट्स को बेचकर इमरान खान को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले थे।

यह भी पढ़ें- दंगों की वजह से पेरिस में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन हुआ ठप्प, अब तक 178 करोड़ का नुकसान