7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका की सड़कों पर पाकिस्तानियों ने पढ़ी नमाज़, जानें क्या है पूरा मामला

Pakistan: अमेरिका से पहले PTI समर्थकों ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में कनाडा के शहर मिसिसॉगा में रैली निकाली और एक साथ दुनिया भर में 60 से ज्यादा जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
Possibility of imposition of Governor rule in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan

Possibility of imposition of Governor rule in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों का प्रदर्शन अब दुनिया भर में होने लगा है। बीते दिन समर्थकों ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के दूतावास के बाहर एकत्र हुए और इस्लामाबाद में मारे गए लोगों के लिए जनाजे की नमाज अदा की। ये प्रदर्शन पाकिस्तान प्रवासी इमरान खान (Imran Khan) के पक्ष में समर्थन दिखाने के लिए कर रहे हैं। इससे पहले PTI समर्थकों ने इमरान खान के समर्थन में कनाडा में रैली निकाली थी और "पाकिस्तान के तानाशाही शासन" के खिलाफ दुनिया भर में 60 से ज्यादा स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया था।

PTI समर्थकों ने इस्लामाबाद में मारे गए पार्टी समर्थकों के लिए पढ़ी नमाज़

इस प्रदर्शन की जानकारी PTI के US चैप्टर ने X पर दी। इसमें लिखा गया कि वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर इस्लामाबाद में मारे गए अपने देशवासियों के लिए जनाजे की नमाज अदा करने के लिए पाकिस्तानी-अमेरिकियों का नेतृत्व किया। आगे कहा गया कि वे लोकतंत्र के शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। 

PTI ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि "कप्तान, नेता, परोपकारी, शिक्षाविद, मार्गदर्शक, आदर्श और किंवदंती जो 6x8 जेल की कोठरी में बंद होने के बावजूद, न केवल दुष्ट, फासीवादी शासन को इतना डरा दिया कि उसने पूरे देश को बंद कर दिया, बल्कि पूरे देश को बड़े पैमाने पर संगठित किया, न केवल देश के अंदर, बल्कि पूरी दुनिया में! ऐसी है उस आदमी की ताकत, ऐसी है उसके शब्दों की ताकत, ऐसी है उसकी विचारधारा की ताकत! उसका नाम इमरान खान नियाज़ी है और उसने जीत हासिल की है।"

इमरान खान की रिहाई की कर रहे मांग

पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक PTI समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं। ये विरोध बीते मंगलवार को हिंसक हो गया। इसमें 4 सुरक्षाकर्मियों और दो PTI समर्थकों की मौत हो गई थी। इसके बाद ये विरोध प्रदर्शन इस्लामाबाद के डी-चौक पर झड़प में बदल गया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के साथ हाथापाई की, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें खदेड़ डाला।

ये भी पढ़े- G-7 देशों ने चीन में मानवाधिकार के हालातों पर जताई चिंता

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के विफल प्रदर्शन पर ‘निराश’ पत्नी बुशरा बीबी, नेताओं के साथ ना देने का आरोप