
Former PM of Pakistan Imran Khan
Imran Khan Ready For Negotiations: पश्तून खावा मिल्ली अवामी पार्टी ( Milli Awami Party) के अध्यक्ष महमूद खान (Mehmood Khan) पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ( Imran Khan) से मिल कर बातचीत शुरू करेंगे।
बैरिस्टर गोहर खान (Barrister Gohar Khan) का कहना है कि पीटीआई के संस्थापक इमरान खान बातचीत करने और उनके साथ जो हुआ, उसे माफ करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बेटों से बात नहीं हो रही है।
बैरिस्टर गौहर ने कहा कि पीटीआई (PTI) के संस्थापक इमरान खान ने कई बार कहा है कि मेरे साथ जो हुआ उसे माफ करने के लिए तैयार हूं, बातचीत का रास्ता खोलिए। संविधान और कानून के दायरे में रहकर बात करने के लिए तैयार रहिए।
पश्तून खावा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान उनसे बात करके बातचीत शुरू करेंगे। बातचीत करना पीटीआई का अपना फैसला है, लेकिन महमूद खान और अन्य दल उन्हें विश्वास में लेंगे।
खान ने कहा है कि वह मुस्लिम लीग-एन, पीपुल्स पार्टी और एमक्यूएम पाकिस्तान को छोड़ कर किसी से भी बात कर सकते हैं।उधर, पीटीआई नेताओं की राय है कि हम सरकार के बजाय उन लोगों से बात करेंगे, जिनके पास असली ताकत है।
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने एक बयान में कहा कि हम तैयार हैं, लेकिन तहरीके-इन्साफ पार्टी से बातचीत करने के लिए इमरान खान को अपना मुंह बंद रखना होगा।
Published on:
12 Jun 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
