
Imran Khan with his sister Uzma Khanum
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पीएम पद की कुर्सी छिनने के बाद से ही इमरान की मुश्किलें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) हो या पाकिस्तान की आर्मी, इमरान ने इनके खिलाफ बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे देश की सरकार के साथ ही आर्मी भी उनके खिलाफ हो गई। इमरान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई के साथ ही हाईकोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में तो राहत मिल गई हैं, पर इन दोनों मामलों के अलावा भी इमरान पर कई और मामले भी चल रहे हैं। और अब इमरान की बहन भी कानूनी जाल में फंस गई है।
उज़्मा के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इमरान की बहन उज़्मा खानुम (Uzma Khanum) भी अब अपने भाई की ही तरह कानून के जाल में फंस गई है। उज़्मा के खिलाफ हाल ही में पाकिस्तान के एंटी करप्शन एस्टेब्लिशमेंट (एसीई) ने एक मामला दर्ज किया है और इसे एसीई झांग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया। एसीई के अनुसार उज़्मा ने धोखाधड़ी और जालसाजी के ज़रिए 5,261 कनाल से अधिक जमीन खरीदी है। यह ज़मीन लय्याह के नवान कोट इलाके में है। यह ज़मीन उज़्मा ने करीब 130 मिलियन (13 करोड़) में खरीदी थी, जबकि एसीई इसकी वास्तविक कीमत 6 बिलियन (600 करोड़) बता रही है। इसे सरकारी जमीन बताया जा रहा है।
क्या है सच्चाई?
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स के ज़रिए उज़्मा को धोखेबाज़ बताया जा रहा है। पर कुछ लोग उज़्मा का बचाव करते हुए खरीदी ज़मीन की वास्तविक कीमत 130 मिलियन से 500 मिलियन बता रहे हैं। ऐसे में जब रियल एस्टेट एजेंटों, सरकारी अधिकारियों और उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ करके जानकारी ली गई, तो ज़मीन की वास्तविक कीमत 130-500 मिलियन ही निकली, 6 बिलियन नहीं।
यह भी पढ़ें- सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को अपराध करना पड़ा भारी, मिली ऐसी सज़ा कि उड़ गए होश
Published on:
12 Jul 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
