13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो मिशेल ओबामा होंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति !

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से नाराज लोगों ने ट्विटर पर एक नई बहस शुरु कर दी है। जिसमें उन्होंने मिशेल ओबामा के लिए अपना समर्थन देते हुए ढ़ेरों सारी प्रतिक्रियाएं जाहिर की।

less than 1 minute read
Google source verification
Michelle Obama

Michelle Obama

9 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों सबको हैरान कर दिया है। राष्‍ट्रपति चुनाव 2016 में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत ने उन सभी का सपना तोड़ दिया, जो देश में एक महिला राष्ट्रपति को देखना चाहते थे। लोग हिलेरी की हार को झुठला नहीं पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के बाद मिशेल ओबामा की चर्चा करना शुरु कर दिया है।

गौरतलब हो कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर #मिशेल ओबामा 2020 खूब ट्रेंड हो रहा है। लोगों का कहना है कि, जो काम हिलेरी नहीं कर सकीं, वो मिशेल कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से यह मांग उठ रही है कि, मिशेल ओबामा 2020 में यूस प्रेसिडेंट बनें। खासतौर से यह मांग ट्रंप विरोधी कर रहे हैं।

ट्विटर, फेसबुक पर 9 नवंबर से ही 'हैशटैग' (#) मिशेल ओबामा 2020 ट्रेंड कर रहा है। दरअसल अमेरिका के नवनिर्वचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव जीतने के 24 घंटे से भी कम समय में लोगों ने मांग उठा दी कि, अगले राष्ट्रपति चुनाव में मिशेल ओबामा अपना दावा ठोकें। लोगों ने अपनी बात को इतने पुख्ता अंदाज में रखा कि ट्रंप के जीत के कुछ देर बाद से ही 'हैशटैग' #Michelle2020 और #YesSheCan ट्रेंड करने लगा।

ऐसे में मिशेल ओबामा अमेरिका में होने वाले अगले चुनाव की एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरती हुई नजर आ रही हैं। आप ट्विटर पर भी #Michelle2020 से जुड़ी प्रतिक्रियाएं सीधे देख सकते हैं, कि किस तरह से लोग मिशेल ओबामा में 2020 का अगला राष्ट्रपति देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image