15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और कनाडा ने मिलाया हाथ, एक-दूसरे से शेयर करेंगे खुफिया जानकारी

Fight Against Terrorism: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत और कनाडा के बीच एक डील हुई है। क्या है दोनों देशों के बीच की यह डील? आइए जानते हैं।

भारत

Tanay Mishra

Jun 14, 2025

India-Canada to join hands to fight against terrorism
India-Canada to join hands to fight against terrorism (Photo - Patrika Network)

भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच पिछले दो साल में संबंधों में काफी खटास आई है। हालांकि कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) की नियुक्ति के बाद से उन्होंने भारत से संबंधों में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime MInister Narendra Modi) ने भी कार्नी को चुनाव में जीत पर बधाई दी थी। 15-17 जून के दौरान कनाडा में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रण मिला है और उनके जाने की पूरी उम्मीद भी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले ही भारत और कनाडा के बीच एक अहम डील हो गई है।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-कनाडा साथ!

भारत और कनाडा के बीच एक नई डील हुई है। इस डील के अनुसार दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक-दूसरे से खुफिया जानकारी शेयर करेंगे। इतना ही नहीं, भारत और कनाडा के बीच हुई इस डील के तहत बॉर्डर पार अन्य अपराधों से निपटने के लिए भी दोनों देश एक-दूसरे के साथ खुफिया जानकारी शेयर करेंगे।


यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में पिछले साल ही इस महिला ने कर दी थी भविष्यवाणी..

किस तरह से काम करेंगे दोनों देश?

जानकारी के अनुसार इस नई डील के तहत दोनों देशों की कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियाँ ​​शामिल हैं। ये एजेंसियाँ अंतर्राष्ट्रीय अपराध और सिंडिकेट, आतंकवाद और चरमपंथी गतिविधियों पर खुफिया जानकारी एक-दूसरे से शेयर करने के साथ ही परस्पार समन्वय बनाकर काम करेंगे। इस डील में न्यायेतर हत्याओं की जांच पर जोर देना भी शामिल है। नई डील का दायरा मज़बूत होगा और इसमें सुरक्षा से संबंधित खुफिया जानकारी शेयर करने के लिए दोनों देशों के बीच पिछले प्रयासों की तुलना में उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। समय के साथ इस डील में अन्य ज़रूरी चीज़ें और पहलुओं को भी जोड़ा जा सकता है। फिलहाल इस डील के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, पर जल्द ही ऐसा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: अमेरिकी एजेंसी कर रही है हादसे की जांच, जांचकर्ता ने बताई अहम बातें