scriptCanadian minister condemns Gurpatwant Singh Pannun threatening Hindus | भारत के एक्शन के बाद कनाडा को आया होश, हिंदुओं को धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी को कनाडाई मंत्री ने लगाई लताड़ | Patrika News

भारत के एक्शन के बाद कनाडा को आया होश, हिंदुओं को धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी को कनाडाई मंत्री ने लगाई लताड़

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 03:03:48 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Dominic Leblanc condemns Gurpatwant Singh Pannun: हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमकी देने पर कनाडाई मंत्री डॉमिनिक लीब्लैंक ने उसे लताड़ लगाई है।

leblanc_pannun.jpg
Dominic Leblanc condemns Gurpatwant Singh Pannun

कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अभी भी खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत (India) को आरोपी ठहरा रहे हैं और भारत पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खालिस्तानियों ने भी भारत और हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया है। कनाडा के खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में कनाडा में रह रहे भारतीय हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत जाने की धमकी दी है। इस वीडियो पर अब एक कनाडाई मंत्री ने पन्नू को लताड़ लगाई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.