3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय नर्स ने सिंगापुर के अस्पताल में की व्यक्ति से छेड़छाड़, 14 महीने की हुई जेल और पड़ेंगे 2 कोड़े

सिंगापुर में एक भारतीय नर्स को 14 महीने की जेल और 2 कोड़े मारने की सज़ा मिली है। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Oct 25, 2025

Behind bars

Indian nurse jailed for molesting male visitor in Singapore (Representational Photo)

सिंगापुर (Singapore) के एक रैफल्स अस्पताल (Raffles Hospital) में काम करने वाले भारतीय मूल के पुरुष नर्स एलीपे सिवा नागु (Elipe Siva Nagu) पर अस्पताल में आए एक व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया । शुक्रवार को अदालत ने इस मामले में 34 वर्षीय नागु को दोषी करार दिया है। इस मामले में नागु को 14 महीने की जेल और 2 कोड़े मारने की सज़ा मिली है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना इसी साल जून में हुई थी, जब पीड़ित व्यक्ति अपने दादाजी से मिलने अस्पताल गया था। पीड़ित व्यक्ति के दादाजी का इलाज रैफल्स अस्पताल के के नॉर्थ ब्रिज रोड स्थित वॉर्ड में चल रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने टॉयलेट जाने के बाद जब अपने हाथ धोने गया, तब नागु ने उससे छेड़छाड़ की। पीड़ित व्यक्ति इस घटना से हैरान रह गया, क्योंकि उसे ऐसा होने की उम्मीद भी नहीं थी। वह चुपचाप टॉयलेट से निकला और अपने दादाजी के वॉर्ड में चला गया।

शिकायत के दो दिन बाद ही नागु हुआ गिरफ्तार

पीड़ित ने 21 जून को छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो दिन बाद ही नागु को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद अस्पताल ने तुरंत नागु को सस्पेंड कर दिया और उसे नर्सिंग ड्यूटी से भी हटा दिया।

सिंगापुर में छेड़छाड़ के मामले बेहद गंभीर

सिंगापुर में छेड़छाड़ के मामलों को बेहद ही गंभीरता से लिया जाता है। इसी वजह से आरोपियों को जेल की सज़ा सुनाई जाती है। सिंगापुर में इस तरह के मामलों में कोड़े मारने की सज़ा भी काफी सामान्य होती है और इसी वजह से जेल के साथ कोड़े मारने की सज़ा भी दी जाती है।