9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने की मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात, दी पीएम मोदी की शुभकामनाएं

S. Jaishankar's Maldives Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अपने 3 दिवसीय मालदीव दौरे पर हैं। आज उनकी मुलाकात मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
S. Jaishankar meets Mohamed Muizzu

S. Jaishankar meets Mohamed Muizzu

भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) शुक्रवार को 3 दिवसीय दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंचे हैं। इस साल की शुरुआत में भारत-मालदीव के विवाद के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय मंत्री मालदीव गया है। लगता है मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) को भी अपनी गलती का एहसास हो चुका है और इसी वजह से वह भी दोनों देशों के संबंधों में सुधार करने की बात कह चुके हैं। जयशंकर जब मालदीव की राजधानी माले पहुंचे, तब एयरपोर्ट पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर (Moosa Zameer) ने उनका स्वागत किया। दोनों के बीच शुक्रवार को कई अहम विषयों पर चर्चा भी हुई और दोनों ने 6 हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी किया। आज, शनिवार, 10 अगस्त को जयशंकर की मुलाकात मालदीव के राष्ट्रपति से हुई।

जयशंकर ने की मुइज्जू से मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जयशंकर ने मुइज्जू को पीएम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं भी दी। जयशंकर और मुइज्जू ने भारत-मालदीव के संबंधों को मज़बूत करने के विषय पर बात की जिससे दोनों देशों के लोगों को इसका फायदा मिले।


यह भी पढ़ें- भारी बारिश बनी आफत, 94 लोगों की मौत और 93 घायल