13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चीनी विदेश मंत्री से मिले NSA डोभाल, रक्षामंत्री राजनाथ भी जाएंगे चीन, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है। SCO की मीटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई है।

Ajit Doval in China
Ajit Doval in China

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने आज बीजिंग में चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सुरक्षा सलाहकारों की 20वीं बैठक के मौके पर डोभाल चीनी विदेशी मंत्री वांग यी से मिले। NSA डोभाल ने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए आतंकवाद के हर रूप का मिलकर मुकाबला करना जरूरी है।

बैठक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने हालिया प्रगति की समीक्षा की और नागरिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया। इससे पहले दिसंबर 2024 में डोभाल और वांग ने बीजेपी में बैठक की थी। इसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा, ट्रांस बॉर्डर नदी सहयोग और नाथुला ट्रेड जैसे मुद्दों पर 6 सहमतियों पर फैसला हुआ।

राजनाथ भी जाएंगे चीन

वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) 25 से 27 जून तक चीन के किंगदाओ शहर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षामंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। गलवान संघर्ष (2020) के बाद यह रक्षामंत्री की चीन (China) की पहली यात्रा होगी। इससे भारत-चीन (India-China relation) के रिश्ते नई करवट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव में मिला जीत का बूस्टर, दिल्ली की हार पर मरहम, AAP से कौन जाएगा राज्यसभा?

क्षेत्रीय सहयोग, आतंकवाद और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर होगी बातचीत

SCO की बैठक में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान समेत 10 देशों के रक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे। इसमें क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग, आतंकवाद विरोधी उपायों और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: Adani Group AGM: निगेटिविटी करती है सच्चाई से ज्यादा आवाज… सालाना बैठक में बोले गौतम अडानी, भारत के लिए कही बड़ी बात

राजनाथ सिंह बैठक के दौरान रूसी रक्षामंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। वह कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे मध्य एशियाई देशों के रक्षामंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ के साथ द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी। भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को समर्थन के कारण ऐसी कोई वार्ता संभव नहीं है।