
Akash Bobba
Akash Bobba: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के नजदीकी और उद्योगपति,आविष्कारक, इंजीनियर और टेस्ला व स्पेसएक्स कंपनियों के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk) ने 22 वर्षीय भारतीय आकाश बोब्बा (Akash Bobba) को अमेरिकी सरकार में अहम पद (DOGE team) पर शामिल किया है। उनकी अमेरिकी सरकार में एक प्रमुख पद पर नियुक्ति किसी उल्लेखनीय उपलब्धि से कम नहीं है। उन्हें यूसी बर्कले में एक बेहतरीन कोडर के रूप में शुरुआत की और मेटा और पलान्टिर में इंटर्न के रूप में काम किया है। बोब्बा, यूसी बर्कले के विशिष्ट प्रबंधन, उद्यम से स्नातक हैं। उन्हें तकनीकी और प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है। उन्होंने हेज फंड ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के साथ काम किया है। वहीं मेटा और पलान्टिर जैसी कंपनियों में कार्य करने के बाद बोब्बा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), डाटा एनालिटिक्स और वित्तीय मॉडलिंग में अच्छी विशेषज्ञता हासिल की है। उन्होंने एक प्रोजेक्ट के दौरान गलती से कोडबेस डिलीट कर दिया था, जिसे उन्होंने जल्दी सुधार कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
जब आकाश बोब्बा की चर्चा होने लगी, तभी उसने साथ पढ़ाई करने वाले चारिस झांग ने बर्कले में हुई एक घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि बर्कले में एक प्रोजेक्ट के दौरान, मैंने गलती से हमारा पूरा कोडबेस डिलीट कर दिया था और मैं बहुत घबरा गया था, लेकिन आकाश ने बस स्क्रीन देखा, कंधे उचकाए और एक रात में सब कुछ नए सिरे से लिख डाला, जो पहले से भी बेहतर था। हमने वह समय से पहले सबमिट कर दिया और क्लास में पहला स्थान भी हासिल किया।
DOGE में युवा इंजीनियरों की नियुक्ति पर कई विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। विशेष रूप से, इनमें से अधिकतर इंजीनियरों के पास सरकारी प्रशासन या सार्वजनिक सेवा का कोई पूर्व अनुभव नहीं है। मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉन मोइनिहान ने चेतावनी दी कि इन युवाओं को संवेदनशील सरकारी डाटा तक पहुंच देना एक बड़ा जोखिम हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस के पास इस पर निगरानी रखने का कोई ठोस तरीका भी नहीं है।
एलन मस्क की DOGE टीम (Department of Government Efficiency) एक नई पहल है, जो एलन मस्क ने शुरू की है। इस टीम का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी सरकारी कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी और कुशल बनाना है। DOGE टीम में युवा और तकनीकी रूप से प्रवीण इंजीनियरों की एक टीम शामिल है, जो सरकारी विभागों के कार्य डिजिटल तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सुधारने का काम कर रहे हैं। हालांकि एलन मस्क का यह कदम सरकारी कार्यों में नवाचार लाने के उद्देश्य से है। इस टीम में शामिल होने वाले सदस्यों को आम तौर पर उच्च तकनीकी क्षमता और सरकारी प्रक्रियाओं को सुधारने की योजना के साथ चुना जाता है।
Updated on:
04 Feb 2025 04:10 pm
Published on:
04 Feb 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
