31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा में भारतीय मूल के किशोर की चाकू मारकर हत्या, हमलावर गिरफ्तार

कनाडा की एक स्कूल पार्किंग में एक 18 वर्षीय भारतीय किशोर की सरे आम चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। चाकू मारने वाला भी एक अन्य 17 वर्षीय छात्र था।

less than 1 minute read
Google source verification
Mehakpreet Sethi

Mehakpreet Sethi

Indian Teenager stabbed Canada: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) प्रांत में हाई स्कूल की पार्किंग में भारतीय मूल के 18 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी पहचान महकप्रीत सेठी (Mehakpreet Sethi) के रूप में की गई। फिलहाल, माना जा रहा है कि पीड़ित और हमलावर एक—दूसरे को जानते थे। यह गिरोह हिंसा का मामला नहीं है।


आपसी झगड़े में गई जान
रिपोर्ट के मुताबिक महकप्रीत सेठी को मंगलवार को सरे में तमनाविस सेकेंडरी स्कूल (Tamnavis Secondary School in Surrey) की पार्किंग में एक 17 वर्षीय लड़के ने चाकू मार दिया था। स्कूल के प्रिंसिपल के अनुसार दोनों में झगड़ा पार्किंग में हुआ था, लेकिन पीड़ित स्कूल का छात्र नहीं था। हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

अस्पताल में तोड़ा दम
कनाडा के राष्ट्रीय पुलिस बल के सरे प्रवक्ता वैनेसा मुन के अनुसार पुलिस को दोपहर बाद हमले के बारे में पता चला। पुलिस मिनटों के भीतर पहुंच गई और घायल छात्र के लिए तुरंत जीवन रक्षक उपाय शुरू कर दिए। हालांकि, उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस जुटा रही और जानकारी
इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (Integrated Homicide Investigation Team- IHIT) ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है। पुलिस उन छात्रों की तलाश कर रही है जिन्होंने छुरा घोंपते हुए देखा या जिनके पास घटना का सेलफोन वीडियो है। जानकारी रखने वाले किसी को भी प्रत्यक्षदर्शी से पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है।