ढाई साल पहले प्रभजोत लखनपाल जब कैंसर से जूझ रहे थे तब उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। हालांकि कैंसर से ठीक होने और घर लौट आने के बाद प्रभजोत यह बात भूल चुका था, लेकिन ‘मेक-अ-विश’ संस्था को याद था। लिहाजा प्रभजोत को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया।