Indian youth detained at Newark Airport: हरियाणा का युवक अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर अवैध एंट्री के चलते हिरासत में लिया (Indian detained in US) गया। विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उसे जल्द भारत वापस लाया जाएगा। नेवार्क एयरपोर्ट पर हथकड़ी लगे दिखे (Newark airport handcuff incident) हरियाणा के इस युवक ने अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश की (Illegal immigration USA) थी, उसे यूएस सरकार की ओर से वापस भारत (Haryana youth deportation)भेजा जाएगा। विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के समक्ष यह मामला उठाया था, क्योंकि एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो और फोटो में नेवार्क हवाई अड्डे पर एक अज्ञात युवक को हथकड़ी लगाए और रोते हुए दिखाया गया था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के दो दिन बाद हरकत हुई। वीडियो में दिखाया गया था कि एक युवक को “हरियाणवी लहजे में बोलते हुए” अमेरिका के न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हथकड़ी लगाकर और ज़मीन पर दबा कर पीटा जा रहा था, यह पता चला है कि वह व्यक्ति हरियाणा का है और अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था। सूत्रों के अनुसार, उसे तब से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया, "न्यूयॉर्क स्थित हमारे वाणिज्य दूतावास ने पता लगाया है कि हरियाणा का रहने वाला यह व्यक्ति बिना वैध वीजा के अवैध रूप से अमेरिका में घुस आया था और उसे अदालत के आदेश के अनुसार भारत वापस भेजा जा रहा है।"
सूत्रों ने बताया, "नेवार्क में यात्रा के दौरान उनका व्यवहार यात्रा के लिए अनुकूल नहीं पाया गया, जिसके बाद उन्हें रोका गया और एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।"
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने यह मामला औपचारिक रूप से नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के समक्ष उठाया था । इस बीच, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास भी घटना के विवरण का पता लगाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया, "जब वह यात्रा करने के लिए स्वस्थ हो जाएगा, तो उसे भारत भेज दिया जाएगा।"
उधर भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में रविवार रात को एयरपोर्ट पर एक अज्ञात युवक को हथकड़ी लगाए और रोते हुए दिखाया गया है। जैन ने अपनी पोस्ट की श्रृंखला में वाशिंगटन, डीसी में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग किया था।
विदेश मंत्रालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार, युवक की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के 22 वर्षीय अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है। अर्जुन ने मैक्सिको के ज़रिए अमेरिका में अवैध प्रवेश किया था। अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उसके खिलाफ Title 8 – Unauthorized Entry के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे Fast-Track Deportation प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
भारतीय वाणिज्य दूतावास, न्यूयॉर्क की पहल पर अर्जुन का मेडिकल मूल्यांकन पूरा हो गया है। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार युवक मानसिक और शारीरिक रूप से अब सुरक्षित है, और उसे अगले सप्ताह डिपोर्ट करने की तैयारी है। भारत सरकार ने अमेरिका से औपचारिक अनुरोध कर अर्जुन को भारत लाने के लिए 72 घंटे के भीतर ट्रांजिट परमिट की मांग की है।
“किसी भी भारतीय नागरिक के साथ उचित सम्मान और मानवाधिकारों का पालन अनिवार्य है। हमने अमेरिकी पक्ष से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है,” – विदेश मंत्रालय प्रवक्ता।
सेाशल मीडिया पर कई भारतीय यूज़र्स और प्रवासी भारतीय संगठनों ने अमेरिकी अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई है, विशेषकर वायरल वीडियो में युवक को ज़मीन पर दबाने की कार्रवाई को "अमानवीय" कहा गया है।
Published on:
11 Jun 2025 06:18 pm