8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोरा-बोरा की पहाडिय़ों में छिपकर रहता था ओसामा

अमरीका के मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में अल-कायदा आतंकी खालेद अल-फवाज के खिलाफ सुनवाई में ओसामा बिन लादेन की कुछ तस्वीरें मिली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

ramdeep mishra

Mar 14, 2015

osama bin laden

osama bin laden

अमरीका के मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में अल-कायदा आतंकी खालेद अल-फवाज के खिलाफ सुनवाई में ओसामा बिन लादेन की कुछ तस्वीरें मिली हैं।

मिली हुई तस्वीरें कुछ ऐसा बताती हैं कि कैसे अफगानिस्तान में ओसामा छुपकर रह रहा था।

ये तस्वीरें अब से पहले कभी जारी नहीं हुई थी।

वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से कई साल पहले अफगानिस्तान के तोरा-बोरा की पहाडिय़ों में रह रहा था।

तब वह गुमनाम जिंदगी गुजार रहा था व अल-कायदा को मजबूत बना रहा था। पहला टीवी इंटरव्यू सीएनएन को 1997 में दिया था। वह मुस्लिम देशों को अपने बारे में बताना चाहता था।