9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blind Horse rider: इस दृष्टिहीन महिला ने सीखी ऐसी घुड़सवारी कि पीछे रह गए बड़े-बड़े धुरंधर

Blind Horse rider: हौसला बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। वह दुनिया को नहीं देख सकती, लेकिन घुड़सवारी ऐसी जबरदस्त करती है कि लोग देखते रह जाएं। कौन है वह, जानिए।

2 min read
Google source verification
Blind Horse rider

Blind Horse rider

Blind Horse rider: एक दृष्टिहीन महिला ने अपनी दिव्यांगता पर काबू पाते हुए घुड़सवारी सीख ली है। सऊदी अरब की शरीफा आमरी ( Sharifa Amri), जो जजान क्षेत्र की निवासी हैं, उसने न केवल घुड़सवारी और जम्पिंग सीखी, बल्कि इस खेल में महारत भी हासिल कर ली है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने प्रशिक्षक की मदद से जजान में स्थानीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जम्पिंग में पुरस्कार भी जीता। सऊदी अरब की नेत्रहीन घुड़सवार (a blind Horse rider from Saudi Arabia) शरीफा ने जजान क्षेत्र के एक कल्याणकारी संस्थान, थुरिया और अपने निकटतम परिवार और दोस्तों के हौसला अफजाई करने से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है। शरीफा आमरी ने न केवल घुड़सवारी में लोगों को चकित किया है, बल्कि शिक्षा में भी बेहतरीन परिणाम प्राप्त करते हुए मास्टर की डिग्री हासिल की है और अब वे पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कुरान को भी कंठस्थ करना शुरू कर दिया है और अब तक कुरान के 13 पारों को कंठस्थ कर चुकी हैं।

कौन है शरीफा आमरी

शरीफ़ा आमरी सऊदी अरब की एक विशिष्ट दृष्टिहीन घुड़सवार है, जो जाज़ान क्षेत्र की रहने वाली है। अपनी दृष्टिबाधितता के बावजूद, उन्होंने न केवल घुड़सवारी और कूदना सीखा है, बल्कि इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, स्थानीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और पुरस्कार जीते हैं। अपने प्रशिक्षक के सहयोग और एक स्थानीय कल्याण संगठन के प्रोत्साहन से, वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा रखती है। घुड़सवारी के खेल में अपनी उपलब्धियों के अलावा, शरीफ़ा ने मास्टर डिग्री हासिल की है।

ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: भारत और कनाडा के विवाद के केंद्र में कैसे आया लॉरेंस बिश्नोई, जानिए क्या है कनेक्शन

Canada: निज्जर पर कनाडा के आरोपों को लेकर भारत के लिए ब्रिटेन का बड़ा बयान, जानें क्या कहा