
Instagram Account AI Feature: बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया (Social Media) के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। कई देशों में उम्र सत्यापन के लिए नए कानून की कवायद हो रही है। हालांकि मेटा और अन्य कंपनियां चाहती हैं कि उम्र सत्यापन की जिम्मेदारी ऐप स्टोर (App Store) पर डाली जाए। इन चुनौतियों के बीच मेटा (Meta) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर बच्चों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नया कदम उठाया गया है। अब इंस्टाग्राम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए पता लगाएगा कि किशोर अपनी उम्र के बारे में सही जानकारी दे रहे हैं या नहीं। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि टीनएजर्स इंस्टाग्राम पर किस प्रकार का कंटेट देख रहे हैं।
मेटा पहले से एआइ का इस्तेमाल लोगों की उम्र का अनुमान लगाने के लिए करती रही है। अब इंस्टाग्राम उन अकाउंट पर विशेष नजर रखेगा, जिनके बारे में शक है कि वे किशोरों के हैं। भले ही उन्होंने साइन-अप के समय गलत जन्मतिथि क्यों न दी गई हो। अगर एआइ को लगता है कि कोई यूजर अपनी उम्र छुपा रहा है तो उसका अकाउंट अपने आप टीन अकाउंट में बदल जाएगा। टीन अकाउंट में वयस्क अकाउंट के मुकाबले ज्यादा प्रतिबंध होते हैं। टीन अकाउंट को डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट रखा जाता है। इसमें किशोर सिर्फ उन लोगों को प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं, जिन्हें वे फॉलो करते हैं या जिनसे पहले से जुड़े हैं।
इंस्टाग्राम पर झगड़े के वीडियो या कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने वाली पोस्ट सीमित की जाएंगी। अगर कोई किशोर 60 मिनट से ज्यादा समय तक इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है तो उसे नोटिफिकेशन मिलेगा। रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक ‘स्लीप मोड’ शुरू हो जाएगा। इस दौरान नोटिफिकेशन बंद हो जाएंगे और डायरेक्ट मैसेज का ऑटो-रिप्लाई भेजा जाएगा।
मेटा के मुताबिक एआइ यूजर्स की गतिविधियों को देखकर उनकी उम्र का अनुमान लगाएगा। यह जांचा जाएगा कि अकाउंट कब बनाया गया, यूजर किस तरह का कंटेट देखता या पसंद करता है और प्रोफाइल में दी गई जानकारी क्या है। कंपनी माता-पिता को नोटिफिकेशन भेजकर सलाह देगी कि वे अपने बच्चों से सही उम्र देने के महत्त्व पर बात करें।
Published on:
22 Apr 2025 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
