
Air Strike in Iraq
देर रात इराक (Iraq) हवाई हमले से दहल उठा। इराक के समयानुसार 13 नवंबर रात करीब 10:30 बजे के आसपास (भारतीय समयानुसार 14 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास) ईरान (Iran) ने ड्रोन और मिसाइलों से इराक के कुर्दिस्तान (Kurdistan) इलाके में हवाई हमला किया। इराक में देर रात इस हमले को अंजाम देने की वजह ईरान के कुर्दिस्तान इलाके में ईरान विरोधी समूहों को टारगेट करते हुए उन्हें खत्म करना रही है।
तेहरान ने की हमले की पुष्टि
ईरान की तरफ से इराक पर देर रात किए गए हवाई हमले के कुछ देर बाद ही ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) से इस हमले की पुष्टि कर ली गई है।
हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत की हुई पुष्टि
ईरान द्वारा इराक के कुर्दिस्तान में किए गए हवाई हमले में अब तक एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के अनुसार यह आँकड़ा बढ़ भी सकता है। इस हवाई हमले में और भी लोगों के मारे जाने और घायल होने की संभावना बताई जा रही है।
Published on:
14 Nov 2022 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
