25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान के हवाई हमले से देर रात दहला इराक, तेहरान ने की पुष्टि

इराक में देर रात ईरान ने हवाई हमला हर दिया है। इस हमले की पुष्टि तेहरान ने भी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
tehran_air_strike_in_iran.jpg

Air Strike in Iraq

देर रात इराक (Iraq) हवाई हमले से दहल उठा। इराक के समयानुसार 13 नवंबर रात करीब 10:30 बजे के आसपास (भारतीय समयानुसार 14 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास) ईरान (Iran) ने ड्रोन और मिसाइलों से इराक के कुर्दिस्तान (Kurdistan) इलाके में हवाई हमला किया। इराक में देर रात इस हमले को अंजाम देने की वजह ईरान के कुर्दिस्तान इलाके में ईरान विरोधी समूहों को टारगेट करते हुए उन्हें खत्म करना रही है।


तेहरान ने की हमले की पुष्टि

ईरान की तरफ से इराक पर देर रात किए गए हवाई हमले के कुछ देर बाद ही ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) से इस हमले की पुष्टि कर ली गई है।


यह भी पढ़ें- G20 Summit 2022: सालों बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति में होने जा रही है पहली बैठक, संबंधों में सुधार का होगा प्रयास

हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत की हुई पुष्टि

ईरान द्वारा इराक के कुर्दिस्तान में किए गए हवाई हमले में अब तक एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के अनुसार यह आँकड़ा बढ़ भी सकता है। इस हवाई हमले में और भी लोगों के मारे जाने और घायल होने की संभावना बताई जा रही है।



यह भी पढ़ें- 6.9 तीव्रता के भूकंप से काँपा Fiji का अपतटीय क्षेत्र, सुनामी के खतरे पर अमरीकी सिस्टम का बयान