इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहा तनाव अब धीरे-धीरे युद्ध का रूप ले रहा है। आज, शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजाते हुए ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) में परमाणु ठिकानों के साथ ही सैन्य ठिकानों पर भी एयरस्ट्राइक्स की। जानकारी के अनुसार तेहरान में इज़रायली हमलों की वजह से एक के बाद एक 6 धमाके सुनाई दिए। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी साफ कर दिया है कि यह सैन्य कार्रवाई अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में ईरान को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी जानकारी धीरे-धीरे सामने आ रही है। इज़रायली हमले में ईरान ने अपनी सेना के एक प्रमुख कमांडर को भी खो दिया है।
इज़रायल की एयरस्ट्राइक में ईरान की सेना के चीफ और स्टाफ मोहम्मद बघेरी (Mohammad Bagheri) का भी काम तमाम हो गया है। ईरान की स्टेट मीडिया ने बघेरी की मौत की पुष्टि की है।
बघेरी ने ईरान की सेना की खुफिया और क्षेत्रीय रणनीति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में उनकी मौत से ईरान को बड़ा झटका लगा है।
ईरान ने भी इज़रायल के हमले का जवाब देने के लिए जवाबी कार्रवाई शरू कर दी है। ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इज़रायल पर 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दागे हैं। इज़रायली सेना इन ड्रोन्स को मार गिराने में जुटी हुई है।
Updated on:
13 Jun 2025 11:45 am
Published on:
13 Jun 2025 11:24 am