Fattah-1 Hypersonic Missile: ईरान और इजराइल के बीच तनाव अब एक खुले युद्ध में तब्दील हो चुका है। इसी बीच ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया है। यह पहली बार है जब ईरान ने इजरायल के साथ युद्ध में अपनी खतरनाक मिसाइल फतह-1 का प्रयोग किया है। साथ ही ईरानी फौज ने दावा किया कि इजरालय में अपने कब्जे वाले इलाकों के आसमान पर उन्होंने पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है। आइए, जानते हैं कि फतह-1 मिसाइल क्या है और क्यों यह मध्य पूर्व में इजराइल के लिए खतरा बन रही है।
फतह-1 ईरान की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे 2023 में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। इस मिसाइल की रेंज 1,400 किलोमीटर है, जो इजराइल के प्रमुख शहरों जैसे तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम को आसानी से निशाना बना सकती है। फतह-1 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह बीच उड़ान में अपनी दिशा बदल सकती है।
फतह-1 एक सॉलिड-फ्यूल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसमें एक वारहेड होता है। यह मिसाइल रडार सिस्टम को भेदने की क्षमता रखती है, क्योंकि इसकी हाइपरसोनिक गति और गतिशील उड़ान पथ (मैन्यूवरेबल ट्रैजेक्ट्री) इसे ट्रैक करना मुश्किल बनाता है। ईरानी सेना का दावा है कि फतह-1 मिनटों में किसी भी लक्ष्य को तबाह कर सकती है। इसकी मारक क्षमता और सटीकता इसे मध्य पूर्व में सबसे खतरनाक हथियारों में से एक बनाती है।
फतह हाइपरसोनिक मिसाइल की रफ्तार 6,100 किमी प्रति घंटा तक होती है। इसके अलावा यह मिसाइल 12 मीटर लंबी होती है। यह मिसाइल 200 किलो विस्फोटक तक ले जा सकती है। यह मिसाइल आधुनिक डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है।
फतह-1 मिसाइल को लेकर दावा किया जाता है कि यह इजराइल के सुपर एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम जैसे आयरन डोम और एरो को भी चकमा देने में सक्षम है। ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स इसे इजराइल स्ट्राइकर कहते हैं।
Published on:
18 Jun 2025 10:33 pm