
Benjamin Netanyahu, Donald Trump and Ali Khamenei (Photo - Patrika Network)
Iran Israel War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक अहम ऐलान करते हुए कहा है कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति बन गई है। ट्रंप ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की। उन्होंने बताया कि दोनों देश अब मध्य पूर्व में शांति बहाली के लिए तैयार हो गए हैं।
ट्रंप ने लिखा, बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। यह सीजफायर 6 घंटे के भीतर लागू हो जाएगा, जिसमें पहले ईरान को पालन करना होगा। ईरान के पालन के बाद 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर में शामिल हो जाएगा। 24 घंटे बाद इस युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा।
उन्होंने दोनों देशों की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की सराहना की और कहा कि यह फैसला तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले के बाद आया है, जो इस संघर्ष में एक बड़ा मोड़ था।
गौरतलब है कि 13 जून को इज़रायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए थे, जिसके बाद 12 दिनों तक दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बने रहे। इस दौरान अमेरिका ने भी ईरान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया।
हालांकि, इस बीच ईरान ने भी सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 14 मिसाइलें दागीं, जिससे युद्ध की आंच और तेज हो गई। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ, न ही कोई नागरिक हताहत हुआ।
ट्रंप के अनुसार, यदि दोनों देश सीजफायर का सफल पालन करते हैं, तो 24 घंटे बाद इस संघर्ष को औपचारिक रूप से समाप्त घोषित कर दिया जाएगा। यह घटनाक्रम न केवल मध्य पूर्व की स्थिरता के लिए अहम है, बल्कि अमेरिकी चुनावी राजनीति में भी ट्रंप के लिए एक बड़ा कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है।
Updated on:
24 Jun 2025 07:27 am
Published on:
24 Jun 2025 06:28 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
