24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 दिन बाद खत्म हुआ ईरान और इजरायल का युद्ध, डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान

Iran-Israel Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम हो गया है। दोनों देशों के बीच बीते 12 दिन से लड़ाई चल रही थी।

2 min read
Google source verification
Benjamin Netanyahu, Donald Trump and Ali Khamenei

Benjamin Netanyahu, Donald Trump and Ali Khamenei (Photo - Patrika Network)

Iran Israel War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक अहम ऐलान करते हुए कहा है कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति बन गई है। ट्रंप ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की। उन्होंने बताया कि दोनों देश अब मध्य पूर्व में शांति बहाली के लिए तैयार हो गए हैं।

ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान

ट्रंप ने लिखा, बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। यह सीजफायर 6 घंटे के भीतर लागू हो जाएगा, जिसमें पहले ईरान को पालन करना होगा। ईरान के पालन के बाद 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर में शामिल हो जाएगा। 24 घंटे बाद इस युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा।

उन्होंने दोनों देशों की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की सराहना की और कहा कि यह फैसला तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले के बाद आया है, जो इस संघर्ष में एक बड़ा मोड़ था।

12 दिन चला युद्ध

गौरतलब है कि 13 जून को इज़रायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए थे, जिसके बाद 12 दिनों तक दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बने रहे। इस दौरान अमेरिका ने भी ईरान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया।

यह भी पढ़ें- Israel Iran War: क्या तीसरे विश्व युद्ध की दस्तक? एक्सपर्ट ने बताया भारत को क्यों रहना होगा सतर्क

ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर दागीं 14 मिसाइलें

हालांकि, इस बीच ईरान ने भी सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 14 मिसाइलें दागीं, जिससे युद्ध की आंच और तेज हो गई। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ, न ही कोई नागरिक हताहत हुआ।

क्या होगा आगे?

ट्रंप के अनुसार, यदि दोनों देश सीजफायर का सफल पालन करते हैं, तो 24 घंटे बाद इस संघर्ष को औपचारिक रूप से समाप्त घोषित कर दिया जाएगा। यह घटनाक्रम न केवल मध्य पूर्व की स्थिरता के लिए अहम है, बल्कि अमेरिकी चुनावी राजनीति में भी ट्रंप के लिए एक बड़ा कूटनीतिक संदेश माना जा रहा है।