15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद ईरान का बयान, पहले हमले रोके इजरायल

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पहले इजरायल अपनी सैन्य कार्रवाई रोके। उसके बाद ईरान उस पर हमला नहीं करेगा।

Abbas Araghchi
Abbas Araghchi (Photo - Washinton Post)

ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ट्रंप (Trump) के दावे को सिरे से खारिज किया है। अरागची ने कहा कि इजरायल (Israel) के साथ कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले इजरायली अपने गैरकानूनी हमले रोके। उसके बाद ईरान अपनी सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने दावा किया था कि ईरान और इजरायल युद्धविराम के लिए मान गए हैं।

सिर्फ आधिकारिक सूचना पर करें भरोसा

इजरायली सेना ने कहा कि अभी तक नागरिकों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं आया है। आम नागरिक केवल आधिकारिक चैनलों से मिलने वाली सूचनाओं पर ही भरोसा करें। उन्हीं का पालन करें। सेना ने साफ किया है कि जो नियम पहले से लागू हैं। वह वैसे ही रहेंगे। इसके मुताबिक लोगों को एक जगह जमा होने की इजाजत नहीं है। स्कूल व दफ्तर बंद रहेंगे। सभी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन होगा। सेना ने कहा कि जब तक आधिकारिक निर्देश न आ जाए तब तक किसी भी सूचना पर भरसो न करें। वह सर्तक रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें: Iran के बदले के जुनून से ट्रंप प्रशासन की सांस फूली ! इस तारीख को अमेरिकी फौजों पर गिर सकती है मिसाइल

कतर ने की मध्यस्थता

CNN ने एक राजनयिक के हवाले से बताया है कि कतर की सरकार ने मध्यस्थता की है। इसके बाद ईरान ने अमेरिकी सीजफायर के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कतर के अमीर से ईरान के साथ युद्धविराम समझौता कराने की अपील की थी। यह अपील कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ईरान के जवाबी हमलों के बाद की गई।

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद अल थानी को ईरान की तरफ से रजामंदी मिलने के बाद इसके बाद ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर इस सीजफायर का ऐलान किया। हालांकि अभी तक इजराइल और ईरान ने इस युद्धविराम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इजरायली मंत्री ने किया ट्रंप को धन्यवाद

इजरायली के प्रवास मामलों के मंत्री अमीचाई चिकली ने इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की पुष्टि की है। चिकली ने कहा कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद। उनका फैसला इतिहास में विश्वास, साहस और नैतिक मुखरता के तौर पर याद रखा जाएगा।

खामनेई ने कहा कि ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद प्रतिक्रिया दी। खामनेई ने कहा कि हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। ईरान किसी के सामने नहीं झुकेगा। हम किसी के द्वारा ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करेंगे।