17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में सरकारी सेना पर किए हमले, 30 सैनिकों की मौत

ISIS Attacks In Syria: सीरिया में एक बार फिर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का आतंक देखने को मिला। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने आज सरकारी सेना पर हमले किए।

less than 1 minute read
Google source verification
isis_terrorists.jpg

ISIS terrorists

सीरिया (Syria) लंबे समय से आतंकी संगठन ISIS का घर रहा है। एक समय था जब सीरिया में कई इलाकों पर ISIS का कब्ज़ा था। पर 2019 में ISIS ने अपने अपना पूरा अधिकार क्षेत्र गंवा दिया था। 2019 में ही ISIS के अधिकार क्षेत्र का आखिरी इलाका भी चला गया था। इसके बावजूद सीरिया में ISIS की आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगी है। सीरिया के रेगिस्तानी क्षेत्रों में ISIS ने ठिकाने बना रखे हैं और इन ठिकानों से ही ISIS सीरिया में आतंक का नेटवर्क चलाता है और साजिशों की प्लानिंग करता है। अक्सर ही ISIS सीरिया की सरकारी सेना पर हमला करता है और आज भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली।


इस्लामिक स्टेट के हमले में सीरिया की सरकारी सेना के 30 सैनिकों की मौत

सीरिया में आज, बुधववार, 8 नवंबर की सुबह इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने सरकारी सेना पर अलग-अलग जगह पर हमले किए। ये हमले रक्का, होम्स और डेर एज़ोर में चेकपॉइंट्स और मिलिट्री पोज़िशन्स पर किए गए। इन हमलों में सीरिया की सरकारी सेना के 30 सैनिकों की मौत हो गई। इनमें से 4 सीरिया की आर्मी के सैनिक थे और 26 सैनिक नेशनल डिफेंस फोर्सेज़ के थे।


कई सैनिक हुए घायल

इस्लामिक स्टेट के इन हमलों में कई सैनिक घायल भी हुए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों का बढ़ सकता है आंकड़ा

जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट के इस हमले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसकी वजह है कुछ घायलों का गंभीर स्थिति में होना।

यह भी पढ़ें- आयरिश शेफ एलन फिशर का कमाल, बनाए दो नए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स